जबलपुर. जबलपुर में ईद की नमाज अब सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी. जबलपुर पुलिस और मस्जिद कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. शहर का अमन चैन बना रहे और ट्रैफिक बाधित न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है. प्रशासन के फैसले का मुस्लिम समुदाय ने स्वागत किया है और पूरे सहयोग का वादा किया है.
जबलपुर पुलिस और जामा मस्जिद अहले सुन्नत मस्जिद कमेटी ने शांति समिति की बैठक कर यह फैसला लिया है कि ईद की नमाज सड़क पर नहीं बल्कि दो पालियों में मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी. चूंकि सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होता था और हर साल घंटों जाम लगता था. आम जनता को परेशानी ना हो इसे देखते हुए पुलिस और मस्जिद कमेटी ने यह रास्ता निकाला है.
दो पाली में नमाज
मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि पहली नमाज सुबह 9 बजे अदा की जाएगी तो वहीं दूसरी नमाज साढ़े 10 बजे मस्जिद के अंदर ही होगी. मस्जिद कमेटी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए मदद भी करेगी. पुलिस का कहना है जामा मस्जिद के सामने हर साल ईद की नमाज के वक्त जाम लग जाता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. पुलिस और मस्जिद कमेटी के फैसले का मुस्लिम समुदाय ने सम्मान करते हुए मान लिया है. उनका कहना है शांति समिति की बैठक में आम जनता के हित में फैसले लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया का PA बताकर सर्राफा कारोबारी को दी धमकी, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा
हालात को देखते हुए फैसला
जबलपुर बहुत संवेदनशील शहर है. पिछले साल भर में यहां कई बार हालात बिगड़ चुके हैं इसलिए इस बार पुलिस ने पहले से ही ये फैसला ले लिया है. विगत दिनों अन्य धर्मों के त्यौहार हुए हैं. चाहे वह महावीर जयंती हो, हनुमान जयंती हो या अन्य समारोह. शांति व्यवस्था के साथ त्योहारों को मनाया गया हैं. इसलिए मुस्लिम समुदाय भी ईद का त्यौहार शांति सद्भाव और आपसी एकता के साथ मनाने की ओर अग्रसर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Eid festival, Jabalpur news