नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (fake Remedesvir injection) रैकेट (racket) मामले में गिरफ्तार जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल के मालिक सरबजीत सिंह मोखा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा. मोखा को आज सुबह उसी के अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वो पुलिस के सामने तरह तरह के बहाने बनाता रहा. पहले हार्ट अटैक का बहाना किया और फिर कोरोना पॉजिटिव होने का.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई रैकेट का भांडाफोड़ होने के बाद पुलिस लगातार दो दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है. एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात ही सिटी अस्पताल के संचालक और जाने-माने उद्योगपति सरबजीत सिंह मोखा को ढूंढ निकाला था. वो बीमारी का बहाना बनाकर अपने ही अस्पताल में भर्ती हो गया था. सुबह-सुबह पुलिस उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई.
सरबजीत सिंह मोखा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से पहले कहा कि उसे हार्ट अटैक आ गया है. उसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने का बहाना किया. लेकिन रैपिड एंटजन जांच में उसे नेगेटिव पाया गया. फिर पुलिस उसे थाने ले आई. करीब 2 घंटे तक पूछताछ के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि अब आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.
जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का यह रैकेट बड़ा भी हो सकता है. क्या यह इंजेक्शन सिर्फ 500 थे या इसका दायरा और अधिक है और कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल थे. जैसे जैसे इन सब बातों का खुलासा होगा बाकी लोगों की गिरफ्तारी भी होगी.
गुजरात से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मध्य प्रदेश में सप्लाई होने का कनेक्शन 7 मई को सामने आया था. जब गुजरात पुलिस सपन जैन नाम के दवा व्यापारी को यहां के आधारताल इलाके से पकड़कर रातों-रात गुजरात ले गई थी. अपने बयान में सपन ने सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा का नाम लिया था जो नकली इंजेक्शन बुलवाकर अपने ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को लगवाता था.
2 दिन की जांच के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या एक उद्योगपति और एक इतने बड़े अस्पताल का मालिक अपने ही मरीज़ों के साथ ऐसा घिनौना काम कर सकता है. उनकी जान से खेल सकता है. ऐसा शक है कि हजारों की तादाद में नकली इंजेक्शन शहर में ही खपाए गए हैं जो बाद में आसपास के जिलों में भी सप्लाई किये गए. पुलिस सारे सिरे तलाश रही है. उसे उम्मीद है जल्द ही अन्य आरोपी भी उसकी गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस सरबजीत सिंह मोखा की रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2021, 18:51 IST