होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG! एमपी की अजब गजब सड़क, देखकर आप भी सिर झटकेंगे और मुस्कुराते हुए चले जाएंगे

OMG! एमपी की अजब गजब सड़क, देखकर आप भी सिर झटकेंगे और मुस्कुराते हुए चले जाएंगे

जबलपुर में सड़क निर्माण में ठेकेदार की ये कलाकारी देखकर हर कोई हैरान है.

जबलपुर में सड़क निर्माण में ठेकेदार की ये कलाकारी देखकर हर कोई हैरान है.

जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. हर सड़क गढ्ढों से भरी हुई है. सीएम शिवराज को राजधानी भोपाल की सड ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. मध्यप्रदेश अजब है गजब है. यहां तस्वीरें ही कुछ ऐसी निकल कर सामने आती हैं. जबलपुर में रोड बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर ने एक सड़क बनाने में अपनी कमाल की कारीगरी दिखाई. अब जो भी इस सड़क को देख रहा है वो पहले तो अपना सिर झटकता है और फिर हंसता हुआ चला जाता है.

जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. हर सड़क गढ्ढों से भरी हुई है. सीएम शिवराज को राजधानी भोपाल की सड़कों की हालत देखकर हैरान रह गए और अफसरों की बैठक बुलाकर 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. लेकिन जबलपुर में एक सड़क बनाने में इतनी जल्दबाजी थी कि निर्माण के समय रास्ते में खड़े एक ट्रक को हटाया भी नहीं गया और सड़क बना डाली.

ऐसी भी क्या जल्दी थी…
ये मामला शहर के आधार ताल थाना इलाके के दीवान आधार सिंह वार्ड का है. यहां एक सड़क का निर्माण किया गया. करीब 500 मीटर लंबी सड़क को बनाने में तकरीबन 26 लाख रुपए का खर्च आया. ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरू किया लेकिन इस दौरान जिस रास्ते से सड़क बनानी थी उसी रास्ते पर पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रक खड़ा था. लेकिन सड़क ठेकेदार ने ट्रक को हटाने की तकलीफ नहीं उठायी. बल्कि उस जगह को छोड़ते हुए आगे सड़क बना डाली.

एक दूसरे पर ठीकरा
अजीबोगरीब तरीके से बनाई गई सड़क की जब चर्चा शुरू हुई तो पूरा ठीकरा पुलिस विभाग पर फोड़ा जा रहा है. स्थानीय पार्षद शरद श्रीवास्तव का कहना है क्योंकि यह सड़क महालक्ष्मी मंदिर तक जाती है लिहाजा नवरात्रि के पहले सड़क का निर्माण शुरू किया गया था. नवरात्रि पर लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सड़क का निर्माण जल्दबाजी में कराया गया. ट्रक को हटाने के लिए पुलिस विभाग से लगातार बातचीत की गई लेकिन पुलिस ने ट्रक नहीं हटाया. मजबूरी में ट्रक की साइड से ही सड़क का निर्माण कर दिया गया. हालांकि अभी ठेकेदार को सड़क निर्माण का पैसा नहीं दिया गया है और शर्त यही रखी गई है कि जब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं होगा. तब तक पैसे नहीं दिए जाएंगे.

Tags: Jabalpur news, Road broken

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें