मध्य प्रदेश में जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के तिलगवां गांव में एक युवक ने 9 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो बच्ची के साथ कुछ गलत करता उससे पहले ही ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को अर्धनग्न कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
जबलपुर के एसपी अमित सिंह के मुताबिक आरोपी युवक बच्ची के ही पड़ोस में रहता है. लिहाजा, मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल में ले गया. इसके बाद वह बच्ची के साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बंधक बनाकर उसे अर्धनग्न कर उसकी जमकर पिटाई की.
बहरहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं उसके आपराधिक रिकाॅर्ड को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी को बंधक बनाकर पीटने के मामले में अभी तक दूसरे पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
मामले में एसपी अमित का कहना है कि अगर आरोपी पक्ष से ग्रामीणों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसमें भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 04, 2019, 14:45 IST