Advertisement

शर्मसार हुई संस्कारधानी: वो आग से तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे

Last Updated:

अस्पताल प्रबंधन ने खुद को बर्न यूनिट न होने का बहाना बनाकर बचाया तो वहीं 108 भी आधे घंटे तक नहीं पहुंची

शर्मसार हुई संस्कारधानी: वो आग से तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहेयुवक आग से जलने के बाद सड़क पर तड़पता रहा
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में एक शर्मसार करने वाला नजारा देखने को मिला. जहां सड़क पर इंसानियत तड़पती हुई नजर आई. संस्कारधानी के नाम से मशहूर मां नर्मदा तट पर बसे इस शहर में एक युवक आग से जलने के बाद सड़क पर तड़पता रहा, वह भी एक अस्पताल के नीचे.

दरअसल, अस्पताल प्रबंधन ने खुद को बर्न यूनिट न होने का बहाना बनाकर बचाया तो वहीं 108 भी आधे घंटे तक नहीं पहुंची, इस दौरान लोग घायल युवक के वीडियो बनाने में लगे रहे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

तो क्या सच में टोटके का सहारा ले रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया!

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि घायल युवक हाथीताल से भागता हुआ आया था, जिसका कमर के ऊपर का हिस्सा जला हुआ था. उसने 108 और पुलिस दोनों को फोन किया लेकिन आधे घंटे तक न पुलिस पहंुची और न ही 108 पहुंची. इसके बाद जैसे तैसे एम्बुलेंस पहुंची तो युवक को उठाकर एम्बुलेंस में पहुंचाने के लिए भी कोई तैयार नहीं था.

इसके बाद एम्बुलेंस में लिटाते समय एक बार घायल युवक सड़क पर गिर भी गया. इस जगह पर करीब 100 लोग मौजूद थे लेकिन मदद करने के लिए कोई तैयार नहीं था.
(जबलपुर से पवन पटेल)

ये पढ़ें- आईटीआई कॉलेज में इंजीनियरिंग का पेपर 10 घंटे पहले लीक, मचा हड़कंप
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
शर्मसार हुई संस्कारधानी: वो आग से तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे
और पढ़ें