ये चोर घरों में नहीं बल्कि पुलिस थानें में करते थे चोरी

पुलिस थानों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के बाद भी खुले घूम रहे एक चोर गिरोह के सदस्यों को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चोर एक सूने मकान में अपना अड्डा बनाए हुए थे, ताकि कोई भी उन्हें पकड़ ना सके. पुलिस को एक मुखबिर की सूचना पर इन चोरों को पकड़ने की कामयाबी हाथ लगी है.
पुलिस थानों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के बाद भी खुले घूम रहे एक चोर गिरोह के सदस्यों को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चोर एक सूने मकान में अपना अड्डा बनाए हुए थे, ताकि कोई भी उन्हें पकड़ ना सके. पुलिस को एक मुखबिर की सूचना पर इन चोरों को पकड़ने की कामयाबी हाथ लगी है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: August 19, 2015, 11:37 PM IST
पुलिस थानों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के बाद भी खुले घूम रहे एक चोर गिरोह के सदस्यों को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चोर एक सूने मकान में अपना अड्डा बनाए हुए थे, ताकि कोई भी उन्हें पकड़ ना सके. पुलिस को एक मुखबिर की सूचना पर इन चोरों को पकड़ने की कामयाबी हाथ लगी है.
कटनी की कुठला थाना पुलिस को एक चोर गिरोह को पकड़नें में बडी सफ़लता मिली है. कटनी सी,एस,पी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आधा दर्जन चोरी की वरदात को अंजाम देने वाले कुछ चोर, चंडिका नगर के एक सूने मकान में अपना अड्डा बनाए हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उस मकान पर छापा मारा गया तो चोर गिरोह के तीन सदस्य नीरज, राजेन्द्र और इबरार अली को पकड़ लिया गया.
ये सभी कटनी शहर के ही रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान चोरों ने कटनी शहर के अलग-अलग थानों मे चोरी की आधा दर्जन वरदात करना कबूल किया है. जिसमें इन आरोपियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के चोरी के समान समेत नगद भी मिली है.
पुलिस के अनुसार इनके द्वारा फिलहाल पांच चोरी की वरदात करना कबूल कर लिया गया है. इन चोरियों में कटनी कोतवाली थाने की दो और माधव नगर थाने की भी दो वरदातें समाने आई हैं.इन पांचों वरदातों में लगभग 7 लाख की चोरी हुई थी. फ़िलहाल पुलिस इन तीनों को न्यायालय मे पेश करेगी. जहां वो इन चोरों की रिमांड की मांग रखेगी.
कटनी की कुठला थाना पुलिस को एक चोर गिरोह को पकड़नें में बडी सफ़लता मिली है. कटनी सी,एस,पी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आधा दर्जन चोरी की वरदात को अंजाम देने वाले कुछ चोर, चंडिका नगर के एक सूने मकान में अपना अड्डा बनाए हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उस मकान पर छापा मारा गया तो चोर गिरोह के तीन सदस्य नीरज, राजेन्द्र और इबरार अली को पकड़ लिया गया.
ये सभी कटनी शहर के ही रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान चोरों ने कटनी शहर के अलग-अलग थानों मे चोरी की आधा दर्जन वरदात करना कबूल किया है. जिसमें इन आरोपियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के चोरी के समान समेत नगद भी मिली है.
पुलिस के अनुसार इनके द्वारा फिलहाल पांच चोरी की वरदात करना कबूल कर लिया गया है. इन चोरियों में कटनी कोतवाली थाने की दो और माधव नगर थाने की भी दो वरदातें समाने आई हैं.इन पांचों वरदातों में लगभग 7 लाख की चोरी हुई थी. फ़िलहाल पुलिस इन तीनों को न्यायालय मे पेश करेगी. जहां वो इन चोरों की रिमांड की मांग रखेगी.