जबलपुर. जबलपुर जिले की पुलिस में बुधवार को हड़कंप मच गया. यहां लेडी कॉन्सटेबल ने TI पर उसे पत्नी की तरह रखने और फिर शादी नहीं करने का आरोप लगाया है. दोनों की लव स्टोरी के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं. महिलापुलिसकर्मी ने एक ओर टीआई के घर हंगामा किया, तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर एसपी को भी फोन पर शिकायत की. दोनों की नजदीकियां जबलपुर में बढ़ी थीं. इसके बाद टीआई का ट्रांसफर कटनी हो गया था. लेडी कॉन्सटेबल की उम्र 25 साल और टीआई की 44 साल है. टीआई दो बच्चों के पिता हैं.
जानकारी के मुताबिक, कटनी के बरही थाने के प्रभारी संदीप अयाची बुधवार को अपने घर जबलपुर पहुंचे. उनके पीछे-पीछे महिला पुलिसकर्मी भी पहुंच गई. यहां उसकी टीआई से बहस हुई. युवती ने जब कहा कि मुझसे शादी करो, तो संदीप ने मना कर दिया. बताया जाता है कि इसके बाद युवती ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को फोन किया. उसने एसपी बहुगुणा से कहा कि मेरी टीआई संदीप अयाची से शादी नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगी. उसने मुझे पत्नी की तरह रखा, लेकिन शादी से इनकार कर रहा है.
देर रात तक होती रही बात
एसपी को हुए इस फोन के बाद पूरे जबलपुर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने निर्देश दिए कि महिला पुलिकसकर्मी की तलाश की जाए. जिले की पुलिस युवकी को शाम करीब 5:45 बजे ढूंढ लाई. इसके बाद उसकी और आरोपी टीआई संदीप की कोतवाली थाने में देर रात तक बात होती रही. युवती ने कहा कि वह शादी के अलावा और कोई बात मानेगी ही नहीं.
इस थाने में बढ़ी नजदीकियां
बताया जाता है कि टीआई संदीप से महिला पुलिसकर्मी की मुलाकात पनागर थाने में हुई थी. उसके बाद टीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया था और युवती को लार्डगंज थाने पदस्थ कर दिया गया था. उसके बाद जब संदीप को मदनमहल थाने का इंचार्ज बनाया गया तो लेडी कॉन्सटेबल भी यहीं आ गई. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी की खुलकर चर्चा होने लगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news