मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल से बिजली का बढ़ा हुआ बिल मिलेगा. (File)
जबलपुर. नए साल में मध्य प्रदेश के लोगों का स्वागत बिजली के झटके के साथ हुआ है. अब लोगों को प्रति यूनिट 14 पैसे ज्यादा बिल देना होगा. यानी अगर आपका बिल 100 रुपये आता है तो अब आपको बिजली कंपनी को 114 रुपये देने होंगे. विद्युत नियामक आयोग से मंजूरी मिलने के बाद मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट यानी ईंधन प्रभार समायोजन 14 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस बढ़ोत्तरी से मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों को करीब 70 करोड़ रुपये की आय ज्यादा होगी. दूसरी ओर, विद्युत नियामक आयोग ने कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने वाली याचिकाओं की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ता, कमर्शियल उपभोक्ता, औद्योगिक उपभोक्ता और कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अलग-अलग प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की है.
बिजली के गलत प्रबंधन का परिणाम- अग्रवाल
विद्युत मामलों में जानकार और रिटायर्ड एमपीईबी अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट यानी एफसीए बढ़ जाने से नए साल की शुरुआत ही महंगी बिजली के साथ हो रही है. इसके साथ ही साथ विद्युत कंपनियों की टैरिफ याचिका पर अब 21 जनवरी तक आपत्तियां बुलाई गई हैं. एक आपत्तिकर्ता के तौर पर राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोयले का स्त्रोत मौजूद है, इसके बावजूद महंगी बिजली कहीं न कहीं गलत प्रबंधन का परिणाम है. बहरहाल इस बार भी वह इस टैरिफ याचिका पर आपत्ति दर्ज कराएंगे. बता दें, आयोग ने 21 जनवरी तक याचिका में आपत्तियां बुलाई हैं. बिजली कम्पनियों ने आगामी वित्त वर्ष में 3915 करोड़ का घाटा दिखाया है.
इतनी बढ़ोत्तरी चाहती हैं बिजली कंपनियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Mp news