होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rail Budget: एमपी मालामाल, खाते में आए 13607 करोड़, जानिए कहां कितनी रकम होगी खर्च

Rail Budget: एमपी मालामाल, खाते में आए 13607 करोड़, जानिए कहां कितनी रकम होगी खर्च

Jabalpur News: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 13607 करोड़ रपये का रेलवे बजट दिया है. इस बजट से प्रदेश में कई रेल परियोजनाओं का विकास होगा. (Photo-News18)

Jabalpur News: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 13607 करोड़ रपये का रेलवे बजट दिया है. इस बजट से प्रदेश में कई रेल परियोजनाओं का विकास होगा. (Photo-News18)

MP Rail Budget: मध्य प्रदेश का रेलवे बजट 13607 करोड़ रुपये का है. इसमें से 8 हजार 874 करोड़ रुपए पश्चिम मध्य रेलवे को म ...अधिक पढ़ें

जबलपुर/भोपाल. इस बार के रेल बजट में मध्य प्रदेश मालामाल हो गया है. सरकार ने उसके खाते में 13 हजार 607 करोड़ रुपये का बजट डाला है. यह बजट साल 2013-14 के मुकाबले 21 गुना ज्यादा है. इस बजट से नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी, अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे, ट्रैक का दोबारा निर्माण किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश में रेलवे के बड़े प्रोजक्ट को भी तेजी से पूरा किया जाएगा.

पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता ने 3 फरवरी को मीडिया से बजट की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ की राशि मिली है. इसमें से 8 हजार 874 करोड़ रुपए पश्चिम मध्य रेलवे को मिले हैं. इसमें प्रदेश में नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2014 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. इस बजट में ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के लिए 700 करोड़, रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन के लिए 800 करोड़ और बुदनी के रास्ते जबलपुर-इंदौर रेल लाइन के लिए 514 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

बेखौफ होकर ताश खेलते स्कूल प्रिंसिपल का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

सुविधाओं में होगा इजाफा
साथ ही, पश्चिम मध्य रेलवे में रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 1 हजार 521 करोड़ रुपयों का बजट दिया गया है. इसके अलावा रेल ओवर ब्रिज,अंडर ब्रिजों के लिए 574 करोड़, ट्रैक रिन्यूवल के लिए 1 हजार 90 करोड़ और यात्री सुविधाओं के कामों के लिए 2 हजार 878 करोड़ रुपयों का बड़ा बजट दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि इस रिकॉर्ड बजट अलॉटमेंट से प्रदेश में रेलवे की सभी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ सकेंगी.

रेलमंत्री ने बताया लेखा-जोखा
गौरतलब है कि आम बजट के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजधानी दिल्ली में मीडिया से चर्चा की थी. उन्होने बताया था कि इस बार रेलवे को 2 लाख 41 हजार करोड़ का बजट मिला. यह अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा था कि देश के 1275 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रुप में चुना गया है. इसके अलावा 2000 रेलवे स्टेशनों में जन सुविधा कन्वीनियन्स स्टोर भी खोले जाएंगे. टिकट और इन्क्वायरी सिस्टम में आमूलचूल बदलाव लाया जाएगा. उन्होने कहा कि नए सिस्टम से देश में प्रति मिनट 3 लाख रेल टिकट बन सकेंगे और प्रति मिनट 40 लाख यात्री पूछताछ कर सकेंगे.

Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें