होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Railway News: वीकली स्पेशल ट्रेन जालना-छपरा-जालना का संचालन एक महीने और बढ़ा, यात्रियों में उत्साह

Railway News: वीकली स्पेशल ट्रेन जालना-छपरा-जालना का संचालन एक महीने और बढ़ा, यात्रियों में उत्साह

जालना छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की बढी अवधि

जालना छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की बढी अवधि

रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07651 और इसके विपरीत 07652 जालना-छपरा और छपरा-जालना एक्सप्रेस वीकली स्पेशल ट्रेन के चलन ...अधिक पढ़ें

    अभिषेक त्रिपाठी, जबलपुर
    रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07651 और इसके विपरीत 07652 जालना-छपरा और छपरा-जालना एक्सप्रेस वीकली स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाया गया है, जालना छपरा ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, और सतना रेलवे स्टेशन के यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. बढ़ाए गए समय में यह स्पेशल ट्रेन परिवर्तित कोच कम्पोजिशन के साथ चलेगी.

    मार्च के शुरुआती हफ्ते तक बढ़ी
    रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जालना से हर बुधवार को छपरा जाने वाली गाड़ी 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 1 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है साथ ही इसके विपरीत छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को जालना जाने वाली गाड़ी 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 मार्च तक चलेगी जिसका सीधा फायदा इस रूट के सभी यात्रियों को मिलेगा.

    पहले भी बढ़ाई जा चुकी है अवधि
    गौरतलब है कि पहले भी इस गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन समय को 1 फरवरी 2023 तक किया जा चुका है और इसके साथ ही ट्रेन नंबर 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक गाड़ी के संचालन अवधि 3 फरवरी 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था.

    कोच कंपोजिशन यह रहेगा
    कोच कंपोजीशन के बारे में बताएं तो इस गाड़ी में एक वातानुकूलित का द्वितीय श्रेणी और 02 एसी के तृतीय श्रेणी, 08 स्लीपर श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे.

    Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें