रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. मध्यप्रदेश का जबलपुर शहर पता नहीं कितने ही खूबसूरत राज अपने में समेटे बैठा है. शहर से महज 20-22 किमी दूर स्थित राम रमा घाट भी इन्हीं में से एक है. हालांकि आपने शायद ही इस घाट का नाम पहले सुना होगा और क्यों ही सुना होगा क्योंकि नाम तो भेड़ाघाट या ग्वारीघाट और बहुत हुआ तो तिलवारा घाट का ही प्रसिद्ध है.
आज हम आपको बताएंगे इस घाट के बारे में जहां सारी गलियां सारे रास्ते खत्म हो जाते हैं और शहरी शोर शराबाकोसों दूर पीछे छूट जाता है. और आखिर में एक गांव सिवनी आता है उसी गांव के अंदर छुपा है सुंदरता की खदान राम रमा घाट और यहां का दृश्य देखने के बाद आप भी इस घाट की खूबसूरती के कायल हो जायेंगे. भले ही इसका नाम उतना प्रसिद्ध नहीं हो लेकिन खूबसूरती में किसी से कम नहीं है. मान्यता है कि जब भगवान श्री राम, पत्नी सीता के साथ वनवास के लिए जा रहे थे, तब यहां कुछ समय रुके थे, तभी से इसे राम रमा घाट कहा जाता है.
राम रमा घाट पहुंचने का रास्ता
राम रमा घाट शहरी केंद्र से महज 20 से 22 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां जाने के लिए आप अपने वाहन से या ऑटो रिक्शा बुक करके भी जा सकते हैं, यह तिलवारा घाट से तकरीबन 7 किमी की दूरी पर स्थित है.
कैसे नाम राम रमा घाट नाम
जानकारों ने बताया की राम रमा घाट का नाम भगवान श्री राम के नाम के कारण पड़ा क्योंकि 14 वर्षों के वनवास के दौरान ही भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम यहां से गुजरते समय नर्मदा के इसी तट पर रुके थे. जिसके बाद से ही इसका नाम राम रमा घाट पड़ गया था.
लोगों की पहुंच से दूर
इसके पीछे की प्रमुख वजह यह है की यहां तक पहुंचने का मार्ग जबलपुर के एक छोटे से गांव सिवनी के भीतर से रास्ता जाता है. और राम रमा घाट जाने के लिए एकदम छोटे छोटे रास्ते हैं जो की इसकी पहुंच को कम करते हैं. हालांकि इसकी खूबसूरती तो अपनी ओर मोह लेती है ऐसे में जबलपुर प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Lord rama, Madhya pradesh news, Mp news, Ramayan
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर
किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, 'बिग बॉस 16' के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत