मध्य प्रदेश में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को रिलीज के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ा. पिछले साल असहिष्णुता पर दिए बयान और फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान के होने की वजह से विरोध किया जा रहा है.
शुक्रवार को जैसे ही फिल्म रिलीज हुई प्रदेश के जबलपुर शहर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समदड़िया मॉल के मल्टीप्लेक्स में फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की.
पुलिस को विरोध प्रदर्शन की पहले से ही आशंका थी इस वजह से समदड़िया मॉल और साउथ एवेन्यू मॉल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इस वजह से प्रदर्शनकारी मॉल के अंदर घुस नहीं पाए.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म के पोस्टर जलाकर अपना विरोध जारी रखा. इसके चलते पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
जबलपुर में इसके पहले हिंदू सेवा समिति ने पाकिस्तानी कलाकर फवाद खान की वजह से ही 'ऐ दिल मुश्किल' का विरोध किया था. समिति के कार्यकर्ताओं ने समदड़िया मॉल के मल्टीप्लेक्स से दर्शकों को बाहर निकाल दिया था. हंगामे के चलते जबलपुर शहर में पहले दिन सभी जगह शो रद्द करने पड़े थे.
वहीं सूरत में भी 'रईस' का विरोध किया गया.राष्ट्र निर्माण सेना की और से शाहरुक के विरोध में पोस्टर्स लगाए गए. पोस्टर में शाहरुख द्वारा प्रमोशन की जाने चीजों का बहिष्कार करने की अपील की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 25, 2017, 11:41 IST