Jabalpur Crime News. पुलिस ने हरियाणा फार्म हाउस के प्रमुख विजय सिंह, आलोक, वीरेन्द्र, कृष्णा मामू, गोलू, और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है.
जबलपुर. जबलपुर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मर्सिडीज कार में पत्थर क्या मारा चमचमाती लग्जरी कार में बैठे लोगों को ये इतना नागवार गुजरा कि उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला चरगवां थाना अंतर्गत धरती कछार गांव का है. हरियाणा फार्म हाउस से गायब हुए युवक की लाश 8 दिन बाद नर्मदा नदी से बरामद हुई. युवक का अपहरण कर उसके साथ बेदम मारपीट की गई जिसमें उसकी मौत हो गई. खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने उसकी लाश नदी में फेंक दी. लेकिन मृतक के परिवार के बयान और फिर कानून के लंबे हाथों ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया.
रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात के पीछे हरियाणा के व्यापारिक समूह के विजय सिंह और वीरेंद्र सिंह का हाथ है. विजय और वीरेंद्र सिंह यहां 70 एकड़ जमीन में सब्जी की खेती करते हैं. इनके कर्मचारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गांव के रहने वाले मानसिक विक्षिप्त फुल्लू बर्मन के हाथ पैर बांधकर अगवा कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. ग्रामीणों को शक था कि दबंगों ने फुल्लू के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसकी हत्या भी कर दी है.
मर्सिडीज कार का शीशा तोड़ने की सजा
मामले की जांच कर रही पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धरती कछार में रहने वाला फुल्लू बर्मन आए दिन पत्थर मारकर किसी न किसी घटना को अंजाम देता रहता था. हाल में ही फुल्लू ने हरियाणा के व्यापारिक समूह के विजय सिंह और वीरेंद्र सिंह की मर्सिडीज़ कार में पत्थर मारकर सामने का शीशा तोड़ दिया था. इसी बात को लेकर आरोपी फुल्लू के घर पहुंचे और उसके हाथ पैर बांधकर फार्म हाउस ले गए. वहां लाठी-डंडों से उसकी बेतरह पिटाई की गयी. वो बेदम हो गया फिर भी उसे मारते रहे. कुल्लू के सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई.
100 फुट ऊंचाई से नदी में फेंकी लाश
हत्या का राज छुपाने के लिए आरोपी कुल्लू के शव को बोरे में भरकर 25 किलोमीटर दूर भड़पुरा घाट ले गए और 100 फुट ऊपर से नदी में फेंक दिया. पूछताछ में तथ्य मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बेलखेड़ा के सरई पिपरिया से फुल्लु बर्मन का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने जब ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों के फार्म हाउस की सर्चिंग की तो फार्म हाउस से बड़ी तादाद में गांजे के लहलहाते पेड़ भी मिले. पुलिस ने पेड़ जब्त कर फार्म हाउस को सील कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हरियाणा फार्म हाउस के प्रमुख विजय सिंह, आलोक, वीरेन्द्र, कृष्णा मामू, गोलू, और सुमित के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट, अपहरण एवं हत्या जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Jabalpur Police, OMG News, Shocking news
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!