जबलपुर. जबलपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके दोनों पैर कट गए. युवक बिहार का रहने वाला है और मुंबई में नौकरी करता है. वो छुट्टी पर अपने घर जा रहा था. फिलहाल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार को खबर कर दी गयी है. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.
जबलपुर के शास्त्री ब्रिज स्थित रेलवे लाइन पर एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. वो ट्रेन की पटरियों के किनारे पड़ा हुआ कराह रहा था. उसके दोनों पैर कट गए थे और बुरी तरह लहुलुहान था. किसी ने सूचना दी तो फौरन GRP स्टाफ ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया.
दर्द से कराह रहा था युवक
युवक के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आने के कारण कट चुके हैं. वह लहूलुहान हालत में पटरियों के किनारे तड़प रहा था. पुलिस ने इस दौरान 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी लेकिन एंबुलेंस पटरियों के पास तक नहीं पहुंच पायी. इसलिए जीआरपी कर्मियों ने खुद ही स्ट्रेचर पर घायल युवक को लिटा कर एंबुलेंस तक पहुंचाया और फिर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक बदहवास था और अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा था. मेडिकल अस्पताल में जब उसका इलाज शुरू हुआ तो कुछ देर बाद वह होश में आया और उसने अपना नाम आफताब निवासी सीतामढ़ी, बिहार होने की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- मालेगांव बम ब्लास्ट के गवाह ने मांगी पुलिस सुरक्षा, अपनी जान के लिए बताया खतरा
बोगी के गेट पर बैठकर सफर
जीआरपी को युवक ने बताया कि वह मुंबई में एक मोबाइल फोन की शॉप में काम करता है. तबियत खराब होने के कारण अपने घर बिहार जा रहा था. लेकिन ट्रेन में जगह न होने के कारण बोगी के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था. ट्रेन जब जबलपुर पहुंच रही थी उसी दौरान उसे झटका लगा. वो नीचे गिर गया और ट्रेन के पहियों की चपेट में आ गया. रेलवे पुलिस ने युवक के परिवार की जानकारी लेकर उन्हें सूचना दे दी है. उनके जबलपुर आने का इंतजार किया जा रहा है. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Train accident
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन