जबलपुर. 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही दिल्ली से जबलपुर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2962 में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी आई और उसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट से जारी हुआ एक वीडियो दिखाता है कि कैबिन में धुआं भर गया और यात्री डर गए. जबलपुर के एक यात्री ने न्यूज 18 को इस खौफनाक मंजर की आपबीती सुनाई है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज दुबे भी इसी फ्लाइट पर ट्रेवल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही धुआं दिखाई दिया, सभी यात्री डर गए. उनके चेहरों पर खौफ आसानी से दिख रहा था. सभी के मन में ये सवाल था कि आगे क्या होगा?
पंकज ने बताया कि विमान में सवार सभी बच्चे रो रहे थे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि बच्चे संभालें, सामान संभालें या खुद को बचाएं. कैबिन क्रू तत्काल यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने की समझाइश देने लगे. इस बीच विमान का एसी बंद हो गया था और घुटन महसूस की जा रही थी. लोग बस बदहवासी में एक-दूसरे का चेहरा देखे जा रहे थे. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे तक 5000 फीट की ऊंचाई पर यात्रियों की जान आफत में आ गई. लोगों ने जैसे-तैसे अपने बच्चों को चुप कराना शुरू किया और कैबिन क्रू की लगातार समझाइश के बाद स्थिति धीरे-धीरे संभलने लगी.
खराबी की जांच कर रही विमान कंपनी
उन्होंने बताया कि इसके बाद पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली में ही लैंड करा दिया गया. यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए. इस बीच घटना के कुछ देर बाद स्पाइसजेट प्रबंधन ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी दिक्कत की जानकारी दी है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंड करा दिया गया है और उन्हें गंतव्य तक भी भेज दिया जाएगा. इस बात की जांच चल रही है कि फ्लाइट में आखिर क्या तकनीकी खराबी आई? इस बीच एक और वीडियो भी सामने आ गया.
बाल बाल बची यात्रियों की जान
स्पाइस जेट के विमान SG2962 में आई ख़राबी। @News18MP @prajapatilalit @VTankha @flyspicejet @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj pic.twitter.com/grRWcYD0Xw— PRATEEK MOHAN AWASTHI (@prateek2663444) July 2, 2022
बता दें कि दो हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जून को पटना से दिल्ली की फ्लाइट में भी ऐसा ही एक घटना हुई थी. पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट की फ्लाइ की इंजन में आग लग गई. आनन-फानन में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. डीजीसीए का कहना था कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगी. विमान के इंजन से धुआं उठने पर आनन-फानन में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news