होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Jabalpur News: सुनसान पर्यटन स्थलों पर जाने वाले सावधान! दो लड़कियों से चाकू की नोक पर लूट

Jabalpur News: सुनसान पर्यटन स्थलों पर जाने वाले सावधान! दो लड़कियों से चाकू की नोक पर लूट

Crime in Jabalpur : संस्कारधानी में मदन महल किला, शेल्पर्न उद्यान, भेड़ाघाट, तिलवारा घाट, चौंसठ योगिनी मंदिर, लम्हेटाघा ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : पवन पटेल

    जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी के पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा न होने के कारण चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. यहां प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लगभग एक दर्जन पर्यटन स्थल सुनसान क्षेत्रों में हैं. अक्सर यहां चोर उचक्के पर्यटकों से लूट-खसोट कर देते हैं. दो दिन पहले लुटेरों ने कटनी से आई दो पर्यटकों के मोबाईल फोन और पैसे लूट लिये. हालांकि पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार बनी हुई हैं.

    जबलपुर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो पर्यटन स्थल मदन महल किला देखने आने वालों पर्यटकों को लूटते थे. मदन महल पुलिस ने कटनी निवासी दो लड़कियों की शिकायत पर इन बदमाशों को तलाश कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार कटनी के बाकल से दो लड़कियां किला देखने पहुंची थीं. इसी दौरान संतोष उर्फ पलटनिया बर्मन और नन्ही बर्मन नामक बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटपाट की. पीड़ित पर्यटकों ने मदन महल थाने पहुंचकर दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी.

    इन बदमाशों पर पहले से कई मामले

    मदन महल थाने की एसआई कोमल सिंह ने बताया पीड़ितों के बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों बदमाशों को तलाशकर थाने लाया गया. पीड़ितों ने शिनाख्त की तो आरोपियों के कब्जे से पीड़िताओं के मोबाइल और रुपये बरामद किए गए. बदमाशों के खिलाफ मदन महल, गढ़ा और गोरखपुर थानों में कई मामले दर्ज हैं. दोनों लुटेरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

    Tags: Jabalpur news, Loot

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें