Jabalpur News: जबलपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को कुचल दिया. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. (Photo-News18)
जबलपुर. जबलपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाले एक हादसे में ट्रक ने युवती को पूरी तरह कुचल दिया. हादसा 22 मार्च को उस वक्त हुआ जब युवती सड़क किनारे पैदल अपने घर जा रही थी. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने युवती का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर भाग निकला था. पुलिस ने कुछ देर बाद घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे ने एक बार फिर भारी वाहनों के आम सड़क पर चलेन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कटंगी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की को ट्रक ने कुचल दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को जब्त किया. पुलिस ने उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि मृत लड़की का नाम अंकिता सेन है. उसकी उम्र 21 साल है और वह बोरिया गांव की रहने वाली है.
बुरी तरह कुचल गया शरीर
अंकिता कॉलेज में पढ़ रही थी. उसके परिवार में माता पिता और एक भाई है. भाई रोजी-रोटी के लिए सैलून चलाता है. 22 मार्च को अंकिता किसी काम से बाजार गई थी. जव वह घर लौट रही थी एक जगह सड़क पर कार खड़ी हुई थी. मृतका जैसे ही कार के पास पहुंची, वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक उसे करीब 30 मीटर आगे घसीट ले गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका शरीर ट्रक के पहियों के नीचे बुरी तरह कुचल गया.
ट्रक ड्राइवर ने की भागने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक कटंगी से जबलपुर की ओर आ रहा था, ठीक उसी वक्त सामने से बस आ रही थी. बस की वजह से ट्रक को जगह नहीं मिली. चूंकि, ट्रक की रफ्तार तेज थी तो वह सीधा अंकिता से जा टकराया. टक्कर के बाद चालक ने ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, जैसे ही कुछ दूसरी गाड़ियों ने उसका पीछा कि तो वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर खेतों की ओर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने उसका घेराव कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए राजी, ICC के सामने शर्त रख अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भारत पहुंचे तो होगा नुकसान
Photos: 21000 केलों की वाटिका में विराजे वीर अलीजा, अद्भुत श्रृंगार देख हो जाएंगे भाव विभोर
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!