मिर्गा निवासी रतन चक्रवर्ती ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसकी दो बकरियां चोरी हो गई हैं.
प्रतीक मोहन अवस्थी
जबलपुर. मध्य प्रदेश अजब है-सबसे गजब है, क्योंकि यहां के किस्से भी अजब गजब ही होते हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बार फिर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां रतन और टाटा की लड़ाई में दो बकरियों की मौत हो गई. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर लग रहा होगा कि देश और दुनिया के जाने-माने धनवान उद्योगपति रतन टाटा की लड़ाई में बकरियों की मौत कैसे हो सकती है? दरअसल, यह पूरा मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव का है जहां रतन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टाटा चढ़ार के खिलाफ दो बकरियों की चोरी की एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्गा निवासी रतन चक्रवर्ती ने पुलिस थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई की उसकी दो बकरियां चोरी हो गई हैं और उसे बकरी चोरी करने का शक गांव के ही टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार के ऊपर है, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करते हुए टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार को हिरासत में लिया.
पूछताछ शुरू की तो टाटा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि उसने ही रतन की दोनों बकरियां चुराई है और चोरी का नाम न आए, इसलिए सबूत छुपाने के लिए उसने रतन की दोनों बकरियों को रानी अवंती बाई नहर में फेंक दिया है. टाटा द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने दोनों बकरियों के शवों को बरामद करते हुए पूरे मामले में विधिवत पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरियादी रतन चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी टाटा उससे बुराई रखता है और इस कारण से ही उसने बकरियों की चोरी को अंजाम दिया है.
रतन का कहना है कि बकरियां ही उसकी आजीविका का साधन थीं जिसे भी टाटा ने छीन लिया. बहरहाल, चरगवां पुलिस ने आरोपी टाटा के खिलाफ धारा 379 और 429 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Jabalpur Police, MP Police