होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Ajab Gajab : पेड़ से निकली पानी की धार, लोग मान बैठे माता का चमत्कार, लग गयी भीड़

Ajab Gajab : पेड़ से निकली पानी की धार, लोग मान बैठे माता का चमत्कार, लग गयी भीड़

Viral video: जबलपुर के कटंगी में अर्जुन के पेड़ से निकल रहा पानी भरने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है.

Viral video: जबलपुर के कटंगी में अर्जुन के पेड़ से निकल रहा पानी भरने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है.

Viral video news. जबलपुर के एक गांव में पेड़ से पानी की फुहार निकलने लगी. जैसे ही इलाके के लोगों को इस बात की खबर हुई ल ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. जबलपुर में नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि भक्ति में डूबे लोग इसे चमत्कार मान बैठे. यहां एक पेड़ से अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा. खबर के फैलते ही आस-पास के इलाके के लोग इस पेड़ से निकल रहे पानी को भरने आ रहे हैं. यहां लोगों की भीड़ लग गई है. कोई बोतल, तो कोई बर्तन में पानी भरने के लिए लाइन लगाकर खड़ा हुआ है.

जबलपुर के कटंगी रोड के पास ही बसे झगरा गांव में अर्जुन के पेड़ से पानी का फव्वारा निकल रहा है. इस घटना को लोग मां भगवती का चमत्कार मान रहे हैं. गांव के बाहर सड़क के किनारे सालों पुराना एक पेड़ लगा हुआ है इससे अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा. इसे देखकर लोग पानी भरने के लिए जुट रहे हैं. यह खबर फैलते ही सुबह से लेकर रात तक लोग बोतल और अन्य बर्तनों में पानी भरकर ले जा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि राहगीर भी यहां रुक कर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

पेड़ से निकल रहा पानी चमत्कार या अंधविश्वास
गांव के लोग इस पेड़ की पूजा करने लगे हैं. उनका कहना है कि इस पेड़ के पास हर नवरात्रि में जवारों का विसर्जन किया जाता है इसी वजह से यह पेड़ चमत्कारी हो गया है. इसमें माता की कृपा से अमृत रूपी जलधारा निकल रही है. लोग पेड़ से निकल रहे पानी को माता रानी का आशीर्वाद मान रहे हैं. बहरहाल यह आस्था है या अंधविश्वास यह कहना संभव नहीं.

आस्था का केंद्र बना पेड़, पूजा-पाठ कर रहे लोग
फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी वैज्ञानिक या पर्यावरण विशेषज्ञ का कोई मत सामने नहीं आया है. लेकिन लोगों ने इस पेड़ को चमत्कारी मानते हुए यहां पूजा-पाठ भी शुरू कर दी है. यहां हर दिन पहुंचने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें