होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /15 साल की बिटिया की हो रही थी शादी, लेकिन बारात से पहले पहुंच गए सरकारी अफसर...

15 साल की बिटिया की हो रही थी शादी, लेकिन बारात से पहले पहुंच गए सरकारी अफसर...

Jabalpur news Today. घर में शादी का सारी तैयारी हो चुकी थी. शाम को बारात आना थी.

Jabalpur news Today. घर में शादी का सारी तैयारी हो चुकी थी. शाम को बारात आना थी.

Jabalpur ki Taza Khabar. एसडीएम शहपुरा को जानकारी मिली कि शहपुरा तहसील के अंतर्गत बसे कुलोंन गांव में 15 वर्ष की नाबालि ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. जबलपुर में आज प्रशासन की सतर्कता से एक बच्ची की शादी होने से बच गयी. बच्ची 15 साल की है. अक्षय तृतीया के मौके पर माता पिता उसकी शादी कर रहे थे. मंडप-हल्दी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं. शाम को बारात आना थी. लेकिन उससे पहले ही प्रशासन की टीम पहुंच गयी और बाल विवाह रुकवा दिया. परिवार वालों को समझाया कि बेटी को सयानी हो जाने दें. लाडली जब कम से कम 18 बरस की हो जाए तब उसका ब्याह करें.

मामला जबलपुर के शहपुरा इलाके का है. यहां 15 साल की बेटी का बाल विवाह होने जा रहा था. लेकिन ऐन वक्त पर महिला एवं बाल विकास की टीम ने पहुंचकर न केवल शादी रुकवायी बल्कि परिवार को जागरूक किया कि वह बेटी की शादी तब तक ना करें जब तक वह बालिग ना हो जाए.

15 साल की बच्ची
एसडीएम शहपुरा को जानकारी मिली कि शहपुरा तहसील के अंतर्गत बसे कुलोंन गांव में 15 वर्ष की नाबालिग लड़की की शादी पास के गांव पावला में रहने वाले लड़के से होने जा रही है. जैसे ही इसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास अधिकारी कांता देशमुख को मिली तत्काल आनन फानन में महिला बाल विकास विभाग की टीम  पुलिस के साथ उस बच्ची के गांव कुलोंन रवाना हो गयी. वहां तो शादी का मंडप और घर सजा हुआ था. पकवान बन चुके थे. घर में मेहमान थे. बिटिया को हल्दी चढ़ चुकी थी और हाथ में मेंहदी लगी थी. बारात के स्वागत की तैयारी थी.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह संविदा कर्मचारियों पर मेहरबान, किया बड़ा वादा

बारात से पहले अफसर पहुंच गए
लेकिन बारात से पहले प्रशासन की टीम वहां पहुंच गयी. अधिकारियों की टीम को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शादी के तमाम कामकाज रोक दिए गए. अधिकारियों ने नाबालिग के उम्र से संबंधित दस्तावेजों की जांच की तो बच्ची 15 साल की निकली. इसलिए उसके बाद शादी को रोक दिया. अधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता और नाते-रिश्तेदारों को समझाया कि जब तक बच्ची 18 साल की नहीं हो जाती तब तक उसका विवाह नहीं हो सकता है. यह कानूनन अपराध भी है और मासूम बच्ची के जीवन से खिलवाड़ भी है. अधिकारियों के समझाने के बाद परिवार वाले शादी रोकने के लिए राजी हो गए.

Tags: Child marriage, Jabalpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें