BJP प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर बोले- "तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान"

गुमान सिंह डामोर
रतलाम-झाबुआ से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने अपने जिन्ना वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: May 12, 2019, 1:49 PM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने अपने जिन्ना वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि "आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते." हालांकि आज उन्होंने अपने शब्द बदलते हुए कहा कि "अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो न देश का बंटवारा होता, न पाकिस्तान बनता, न कश्मीर की समस्या होती और ना ही आतंकवाद होता."
इधर, कांग्रेस भी डामोर के बयान पर हमलावार हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने गुमान सिंह डामोर को आईएसआई एजेंट बता दिया. भूरिया ने सवाल किया कि क्या जिन्ना को विद्वान बताने वाले डामोर को अमित शाह प्लेन से पाकिस्तान छोड़ के आएंगे. ऐसे में दोनों उम्मीदारों के बीच अब जबुानी जंग के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप के दौर तेज हो गए हैं.
बहरहाल, आपको बता दें कि झाबुआ-रतलाम सीट पर आगामी 19 मई को मतदान होना है. वहीं मतगणना 23 मई को होगी.
ये भी पढ़ें:- यहां फिर नज़रबंद कर दिए गए सारे नेता्..ये है वजहये भी पढ़ें:- दिग्वजिय सिंह खुद को नहीं दे पाए वोट, पत्नी ने की वोटिंग
ये भी पढ़ें:- बीजेपी बचा पाएगी अपना गढ़ या कांग्रेस का होगा सूखा खत्म
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
इधर, कांग्रेस भी डामोर के बयान पर हमलावार हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने गुमान सिंह डामोर को आईएसआई एजेंट बता दिया. भूरिया ने सवाल किया कि क्या जिन्ना को विद्वान बताने वाले डामोर को अमित शाह प्लेन से पाकिस्तान छोड़ के आएंगे. ऐसे में दोनों उम्मीदारों के बीच अब जबुानी जंग के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप के दौर तेज हो गए हैं.
बहरहाल, आपको बता दें कि झाबुआ-रतलाम सीट पर आगामी 19 मई को मतदान होना है. वहीं मतगणना 23 मई को होगी.
ये भी पढ़ें:- यहां फिर नज़रबंद कर दिए गए सारे नेता्..ये है वजहये भी पढ़ें:- दिग्वजिय सिंह खुद को नहीं दे पाए वोट, पत्नी ने की वोटिंग
ये भी पढ़ें:- बीजेपी बचा पाएगी अपना गढ़ या कांग्रेस का होगा सूखा खत्म
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स