झाबुआ. झाबुआ में धूमधाम से निकलती बारात और उसमें डीजे पर जमकर नाच रहे बारातियों को पता नहीं था कि उनकी मस्ती का सारा नशा उतरने वाला है. कोरोना गाइडलाइन को तोड़ती बारात जैसे ही कुछ आगे बढ़ी वहां पुलिस आ धमकी. पुलिस की गाड़ी को देखते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई. उस दौरान लोगों को ये भी पता नहीं चल रहा था कि वे आखिर दौड़कर जा कहां रहे हैं.
सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि किसी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बोड़ायता में मोहन, पिता लालू गरवाल उम्र 55 वर्ष, के यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा है. शादी में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है और जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस के वहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया. लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. जिसे जहां दिखाई दिया वहां भागा.
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मोहन (पिता लालू गरवाल उम्र 55 वर्ष निवासी बोड़ायता) पर धारा 188, 269, 270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन 2005 अधिनियम की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मोहन के अलावा पुलिस ने डीजे ऑपरेटर राजू (पिता कालू डामर उम्र 32 वर्ष निवासी गंगा तलाई थाना राजोद जिला धार) के खिलाफ मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 7/15 के तहत मामला दर्ज कर डीजे साउंड व पिकअप वाहन को जब्त कर लिया.
सीएम भी कर चुके हैं शादियां टालने की अपील
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों से मई तक शादी न करने की अपील कर चुके हैं. कोरोना को लेकर सरकार बेहद सख्त मूड में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 16 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के दौरान अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी विचार किया गया. समीक्षा के दौरान सभी ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सख्ती पर जोर दिया. उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बस परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: MP big news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 09:30 IST