मुड़वारा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित है मुन्ना भाई एमबीबीएस टी स्टॉल
रिपोर्ट- यश खरे
कटनी. यहां की चाय इतनी मशहूर कि 4 फ्रेंचाइजी खोल दी गईं और लोगों को दी जा रही है गर्मागर्म चाय की सुविधा. जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के कटनी जिले की, जहां पर एक चाय की दुकान इतनी मशहूर है कि लोग यहां की चाय के लिए भागते चले आते हैं. चाय की दुकान का नाम भी है मुन्ना भाई एमबीबीएस चाय स्टॉल.
मुड़वारा रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही दिखता है मुन्ना भाई एमबीबीएस चाय स्टॉल. ये दुकान इसका फेमस है कि बच्चे बच्चे को पता है कि अगर चाय पीना है तो मुन्ना भाई एमबीबीएस के यहां. यहां तक कि कभी यात्री आते हैं और वह ऑटो रिक्शा वालों को कहते हैं कि भैया चाय पीना है तो वे भी यही कहते हैं कि आइए मुन्ना भाई एमबीबीएस के यहां आपको चाय पिलाते हैं. मुड़वारा रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के चार अलग इलाकों में इनकी दुकानें खुल गई हैं, जहां लोगों चुस्की ले- ले कर चाय का मजा लेते हैं.
दुकान का नाम मुन्नाभाई एमबीबीएस क्यों?
दुकान संचालक चिंटू भाई ने बताया कि उनकी एक चाय की दुकान जिसका नाम था मुन्ना भाई चाय स्टॉल. उसी समय मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम था मुन्ना भाई एमबीबीएस. बस उसी मूवी के नाम पर उनकी चाय की दुकान फेमस हो गई. अब वो इस नाम से अलग-अलग जगहों पर चार चाय दुकान चला रहे हैं.
यहां की चाय है लाजवाब
ग्राहकों ने बताया कि वे लोग इसी शहर के ही रहने वाले हैं. जब भी उन्हें चाय पीने का मन करता है, वे स्टेशन चौराहे स्थित मुन्ना भाई एमबीबीएस की दुकान पर पहुंच जाते हैं. यहां की चाय का टेस्ट मजेदार है. इसलिए हर शाम अपने मित्रों के साथ आकर चाय पीते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katni news, Mp news