रिपोर्ट – यश खरे
कटनी. क्या आपने कभी शिकार के लिए जाते बाघ या बाघिन को छलांग लगाते देखा है? अगर नहीं देखा तो यहां तस्वीर देखिए, जिसमें शिकार की तलाश में बाघिन एक नाले के ऊपर से छलांग लगाते दिखाई दे रही है. यह नज़ारा है मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बरही क्षेत्र के खितौली रेंज के जंगल का. गोविंद जाट नाम का एक किसान सुबह उठकर जंगल की तरफ जा रहा था, उसी दौरान उसे यह बाघिन दिखी. बाघिन को देखते ही किसान के होश उड़ गए. उसने दूर से छुप छुपाकर किसी तरह यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
खितौली रेंज के जंगल में बाघ बाघिन का मूवमेंट बना रहता है. वैसे तो ग्रामीण आएदिन इनका दीदार जंगलों में करते रहते हैं, लेकिन इस बार बाघिन की कुछ खास हरकत दिखी और कैमरे में कैद हो गई. जाट ने जिस बाघिन को देखा, वह सुबह के समय जंगल में शिकार के लिए निकली थी. बीच में एक बड़ा नाला दिखा तो छलांग लगाकर पार कर गई. आमतौर पर जंगल सफारी के दौरान भी लोगों को ऐसा नजारा देखने को नहीं मिल पाता. एक किसान का लिया यह वीडियो वायरल होने लगा है.
खितौली रेंजर शिवशंकर महोबिया ने बताया कि बरही क्षेत्र के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के तीन गांवों के पास बाघ बाघिन का मूवमेंट देखा जा रहा है. इनमें करौंदी का लाभ और करौदी खुर्द के साथ-साथ खतौली गांव के आसपास भी बाघ नज़र आ रहे हैं. बाघ की मौजूदगी की वजह से वन विभाग का स्टाफ पूरी तरह मुस्तैद है और ग्रामीणों को भी सतर्क किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
खितौली रेंज में बाघों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों की दिनचर्या भी बदल गई है. लोग अब सुबह देर से ही घरों से निकल रहे हैं और अंधेरा होने के पहले घर लौट रहे हैं. वन विभाग ने यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जिसमें आएदिन किसी न किसी बाघ बाघिन की तस्वीर कैद हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katni news, Tigress, Viral video
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!