खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार ने अश्लील हरकत कर दी. अहिरवार ने विभाग के ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर किया. उसके बाव विभाग में बवाल मच गया. इस ग्रुप में 17 अधिकारी-कर्मचारी जुड़े हुए हैं, जिनमें 4 महिलाएं हैं. अब विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, अहिरवार ने ये वीडियो बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उस वक्त शेयर किया, जब ग्रुप के लोग अपने सहयोगी आनंद को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे. उन्होंने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, वैसे ही कई लोगों ने ग्रुप छोड़ दिया. बताया जाता है कि सब विभाग पहुंचे और उसके बाद इस मसले पर बैठक की. बैठक के बाद सभी ने तय किया कि अहिरवार की शिकायत की जाए.
कलेक्ट को सौंपा ज्ञापन
अधिकारी-कर्मचारी लामबंद हुए और सभी के कागज पर हस्ताक्षर लेकर ज्ञापन तैयार किया और कलेक्टर को सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई कि सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 354 व आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. कलेक्टर को दिए ज्ञापन में अधिकारियों-कर्मचारियों ने बताया कि अहिरवार एक राजपत्रित अधिकारी हैं. उन्होंने जो काम किया उससे उनकी गंदी मानसिकता का पता चलता है. इसके अलावा महिलाओं के प्रति उनकी सोच भी दिखाता है.
विभाग में तनाव
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इस ग्रुप में 17 लोग हैं, उनमें 4 महिलाएं भी हैं. अहिरवार को कम से कम इस बात का ध्यान रखना था कि वे कौन सा वीडियो कहां शेयर कर रहे हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया वह अश्लीलता की पराकाष्ठा है. इससे विभाग में तनाव फैल गया है और कोई भी महिला कर्मचारी यहां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. इसलिए इस हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khandwa news, Mp news