खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में साधु की जटाएं काटने वाले और उन्हें घसीटकर पीटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी वह वीडियो देखने के बाद की, जिसमें आरोपी उनके साध दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा है. इस घटना को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि खंडवा जिले में साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मध्य प्रदेश में कानून का राज है. यह घटना रविवार की पटाजन इलाके की बताई जा रही है.
गौरतलब है कि खंडवा से हाल ही में को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके वायरल होते ही प्रदेश में बवाल मच गया था. इसमें रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक के बेटे ने भीख मांग रहे एक साधु के साथ हैवानियत की. उसने साधु को पहले घसीटा और फिर पीटा. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने गंदी-गंदी गालियां दीं और साधु की जटाएं (बाल) काट दिए. इस घटना को लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
साधु का सच कहना नहीं हुआ सहन
बताया जाता है कि साधु को मारने वाले का नाम प्रवीण गौर है. वह रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक रमदास गौर का बेटा है. उसने साधु के साथ इसलिए बर्बरता क्योंकि उसे उनका सच बोलना सहन नहीं हुआ. दरअसल, आरोपी ने साधु से अपना भविष्य पूछा था. साधु ने उसे कहा कि उसकी पत्नी कभी वापस नहीं आएगी. यह सुनते ही आरोपी साधु पर जानवरों की तरह टूट पड़ा.
आरोपी को भेज दिया जेल- गृह मंत्री
खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के पटाजन में साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मध्य प्रदेश में कानून का राज है और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी थी. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया. साधु ने इस संबंध में पुलिस में कोई में शिकायत नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khandwa news, Mp news