लड़कियों की सुरक्षा को बनाए अपने डिवाइस का प्रदर्शन करती साक्षी पटेल
रेप और छेड़छाड़ के मामलों में मध्य प्रदेश अव्वल है. खंडवा की एक स्कूली छात्रा साक्षी ने दावा किया है कि उसने ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिससे मनचलों को ज़ोर का झटका लगेगा.
साक्षी , खंडवा जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर गुड़ी ग्राम के शासकीय मॉडल स्कूल में 11 वीं की छात्रा हैं. उसने कुछ ऐसा काम किया है कि कक्षा की सारी सहेलियां उसकी मुरीद बन गई हैं. दरअसल साक्षी ने इलेक्ट्रॉनिक शूज तैयार किए हैं. उसका दावा है कि ये ऐसे शूज़ हैं जो खतरा भांपकर करंट मारते हैं. जब भी इसे पहनने वाले को कोई बेड टच करेगा तो वो उसे करंट का झटका देगा. स्कूल की प्रिंसिपल कुर्रत फातिमा कहती हैं कि साक्षी के इस डिवाइस शॉक शूज को लेकर विभाग स्तर पर उन्होंने प्रयास किए और टेक्निकल सपोर्ट किया.इस डिवाइस से लड़कियों के लिए अपनी सुरक्षा करना आसान होगा.
साक्षी के साथ पढ़ने वाली बाकी छात्राएं भी अपने गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर से यहां आती हैं. .घर से स्कूल तक आने का रास्ता एकदम सुनसान है. छात्राओं को कभी-कभी अकेले भी आना पड़ता है.रास्ते में अक्सर आवारा लोगों से खतरा बना रहता था. इसी ख़तरे को भांपकर साक्षी ने शॉक शू बनाया. ये शू तैयार करने में उसे करीब 3 महीने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, खंडवा
ऑस्ट्रेलिया का बैटर जड़ चुका है तिहरा शतक, फिर तबाही मचाने को तैयार, भारत ने अपने खिलाड़ी को किया बाहर
करोड़ों के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, कमाई के मामले में कियारा आडवाणी भी नहीं हैं कम, कपल की टोटल प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे दंग
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!