होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Ajab Gajab: वनरक्षक भर्ती की दौड़ में खरगोश-कछुए की कहानी, आराम करने रुका युवक नींद में ऐसा डूबा कि...

Ajab Gajab: वनरक्षक भर्ती की दौड़ में खरगोश-कछुए की कहानी, आराम करने रुका युवक नींद में ऐसा डूबा कि...

Ajab Gajab News: खंडवा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दौड़ में शामिल हुआ पहाड़ सिंह नाम का युवक जीतकर भी हार गया. (सांकेतिक तस्वीर)

Ajab Gajab News: खंडवा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दौड़ में शामिल हुआ पहाड़ सिंह नाम का युवक जीतकर भी हार गया. (सांकेतिक तस्वीर)

MP Viral news. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में खरगोश और कछुए की दौड़ की कहानी चरितार्थ हुई. भर्त ...अधिक पढ़ें

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में वनरक्षक भर्ती में अजब-गजब वाक्या सामने आया है. यहां तेज तर्रार लेकिन आलसी खरगोश के कछुए से हार जाने वाली कहानी असलियत में घट गई. भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ एक युवक दौड़ जीतकर भी हार गया. अब युवक हाथ मल रहा है. बाजी उसके हाथ से निकल गयी. थोड़े से आलस ने उसकी साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया.

सभी ने खरगोश और कछुए के बीच दौड़ की कहानी जरूर पढ़ी या सुनी होगी. इस कहानी में खरगोश अधिक आत्मविश्वास के कारण दौड़ में कछुए से हार गया था. ठीक ऐसी ही तस्वीर खंडवा में वनरक्षक भर्ती की दौड़ में सामने आई है. भर्ती में 24 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करना थी. इसमें ग्वालियर के डबरा का रहने वाला 21 साल का उम्मीदवार पहाड़ सिंह भी शामिल हुआ था. सुबह एक साथ सभी 61 युवाओं ने दौड़ शुरू की.

महज 3 घंटे में 21 किमी दौड़ चुका था युवक
पहाड़ सिंह ने दौड़ में अपना पूरा जोर लगाते हुए सिर्फ 3 घंटे में ही 21 किमी की दूरी तय कर ली. इसके बाद जब पीछे मुड़कर देखा तो, उसे दूर-दूर तक अन्य प्रतिभागी नहीं दिखाई नहीं दिए. फिर उसने सोचा कि इन लोगों को आने में बहुत देर लगेगी, क्यों न थोड़ी देर रुककर आराम कर लिया जाए. फिर क्या था वह सड़क किनारे खड़े डंपर की आड़ में लेट गया. इस बीच पहाड़ सिंह को जोर की नींद लग गई. वह दौड़ का समय खत्म होने के बाद तक वहीं सोता रहा.

आलस की वजह से हार गया दौड़
दौड़ खत्म होने के बाद जब परीक्षा करवा रहे वनकर्मियों ने प्रतिभागियों की गिनती की तो पहाड़ सिंह गायब था. फिर एक टीम उसे ढूंढ़ने के लिए गाड़ी लेकर निकली तो वह सड़क किनारे सोता मिला. पहाड़ सिंह ने कहा मैं एक साल से आर्मी की तैयारी कर रहा था. सुबह उठकर रोज प्रैक्टिस करता था. वन रक्षक की दौड़ में सबसे आगे था, लेकिन पैर में छाले आ गए. थक भी गया था, तो सोचा कि अभी तो सब बहुत दूर हैं. थोड़ा बैठ जाता हूं, लेकिन ऐसी नींद लगी कि दौड़ खत्म होने के बाद भी नहीं टूटी. मुझे बहुत दुख हुआ कि मैं जीतते-जीतते हार गया. थोड़े से आलस ने मेरी साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया.

सिर्फ 3 किमी बचा था टारगेट
पहाड़ सिंह भर्ती परीक्षा की इस दौड़ में सिर्फ 3 किमी दौड़ नहीं दौड़ने की वजह से हार गया. अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वनरक्षक पद की भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा थी. इसमें खंडवा जिले के लिए 38 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें 61 युवाओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा के पहले राउंड में पुरुषों के लिए 24 और महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी. इसे पूरी करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया था.

Tags: Ajab Gajab news, Khandwa news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें