होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /पुलिस ने पहले देखा जादूगर की मैजिक ट्रिक और फिर किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस ने पहले देखा जादूगर की मैजिक ट्रिक और फिर किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh News: दुष्कर्म का आरोपी  नानकराम रामेश्वर गवली जमानत मिलने के बाद खंडवा से फरार हो गया था.

Madhya Pradesh News: दुष्कर्म का आरोपी नानकराम रामेश्वर गवली जमानत मिलने के बाद खंडवा से फरार हो गया था.

Khandwa News: दुष्कर्म के मामले में 10 साल से फरार आरोपी जादूगर नानकराम (Magician Nanakram Rameshwar Gawli arrest from ...अधिक पढ़ें

खंडवा.  मध्य प्रदेश के खंडवा से बिहार जाकर पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी जादूगर को उस समय पकड़ा जब वह स्टेज पर जादू दिखा रहा था. पहले पुलिस ने दर्शक बनकर एक घंटे तक उसका जादू देखा, फिर उसे गिरफ्तार करके अपने साथ खंडवा लेकर आई. खंडवा की जावर पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी जादूगर को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बाजना गांव में जादू का शो करते हुए पकड़ा है. दरअसल खंडवा के ग्राम सुरगांव बंजारी में इस जादूगर ने 16 साल की किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. मामले में साल 2007 में आरोपी नानकराम रामेश्वर गवली उर्फ राजा पर केस दर्ज हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने नानकराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन साल 2012 में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. तब से नानकराम फरार हो गया था. कोर्ट ने उसका स्थाई वारंट जारी किए थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार रुपये का  इनाम भी रखा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका.

साइबर सेल को मिली थी आरोपी की लोकेशन

इस बीच साइबर सेल की टीम को उसके बारे में सुराग मिला कि आरोपी जादूगर बनकर जादू दिखाता है. वहीं पुलिस ने शो करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नानकराम खंडवा से भागकर बिहार के मुजफ्फरपुर चला गया था. यहां उसने अपना नाम महा सम्राट जादूगर आरके सम्राट रख लिया था. वह मेलों में शो कर लोगों को जादू दिखाता था. साइबर सेल से उसकी लोकेशन मुजफ्फरपुर में मिलने के बाद जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने एएसआइ कैलाश तिवारी और प्रधान आरक्षक हेमंत अग्रवाल को मुजफ्फरपुर भेजा.

ये भी पढ़ें:  थाने में सजा मंडप, पुलिस ने किया कन्यदान, अपने बच्चों के सामने दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे 

पिछले दो दिन से पुलिसकर्मी उसकी तलाश में लगे रहे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एक जादू का शो कर रहा है. पुलिस तुरंत बिहार के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजना पहुंची. जहां आरोपी अपना ताम-झाम फैलाया हुआ था. पुलिस ने कन्फर्म करने के लिए पहले एक घंटे उसका शो देखा और तस्दीक करने के बाद उसे दबोच लिया. मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Tags: Crime in MP, Khandwa news, Mp news, Rape Accused

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें