खरगोन के दिव्यांग कलाकार से अमिताभ बच्चन ने मुलाकात की
खरगोन. बड़वाह का 17 साल का आयुष बेहद खुश है. वो दो दिन पहले अमिताभ बच्चन (amitabh bacchan) से मिलकर आया है. आयुष दिव्यांग हैं. वो बोल नहीं सकते. हाथ भी उनका साथ नहीं देते. लेकिन हौसला, कला और जुनून ऐसा कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर पैरों से पेंट कर बना दी. तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुईं और अमिताभ बच्चन तक पहुंच गयीं. बस फौरन ही अमिताभ बच्चन ने आयुष को मिलने के लिए बुला लिया.
आयुष कुंडल बड़वाह के सुराणा नगर में रहता है. वो जन्म से दिव्यांग है. आयुष बोल नहीं पाता. हाथ भी साथ नहीं देते. रोजमर्रा के काम भी वो परिवार की मदद से कर पाता है. वो हाथ के इशारों से बात करता और समझता है. लेकिन उसमें अद्भुत कला क्षमता है. वो पैरों से अपने सारे काम करता है. यहां तक कि पेंटिंग भी काबिल-ए-तारीफ करता है. वो अमिताभ बच्चन का फैन है. इसलिए अमिताभ की तस्वीर उसने पैरों से पेंट कर बनायी.
10 को वायरल 12 को अमिताभ का फोन
आयुष का बनाया अभिताभ बच्चन का चित्र 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जब बात अमिताभ तक पहुंची तो उन्होंने 12 जनवरी को आयुष से बात की और उन्हें मुंबई में अपने घर जलसा आने का न्यौता भेज दिया. ये न्यौता 3 फरवरी का था. आयुष खुशी-खुशी अपनी मां सरोज और पिता जितेन्द्र के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने मुंबई गए और उन्हें अपनी बनायी पेंटिंग भेंट की.
50 हजार में खरीदी पेंटिंग
अमिताभ बच्चन के साथ ये मुलाकात आधे घंटे तक चली. अमिताभ बच्चन बेहद गर्मजोशी से मिले. आयुष से बातचीत की. उनकी कला को देखा और पेंटिंग की सराहना की. अमिताभ ने वो पेंटिंग 50 हज़ार रुपए में खरीदी.
(खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-रतलाम में रोडरेज की घटना में बीच बचाव करने आए शख़्स की हत्या, 4 लोग घायल
18 दिन से गायब है डेढ़ साल की बच्ची, अब पुलिस परिवार का कराएगी नार्को टेस्ट
.
Tags: Amitabh bachchan, Khargone news
फिल्म के बनाने के लिए बेचा बंगला-प्लॉट, 180 दिनों तक बनाई मूवी, और फिर 1981 में रच दिया इतिहास
Team India Schedule: भारत को 7 जून से खेलना है WTC फाइनल, 2023 में 9 से अधिक देशों से भिड़ंत, पूरा शेड्यूल
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन