KHARGONE VIOLENCE. 16 साल का शिवम घर के बाहर बैठा था तभी उस पर पथराव शुरू हो गया.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने धार के शुक्ला परिवार को सदमे में डाल दिया है. दरअसल, इस परिवार का 16 साल का बेटा शिवम खरगोन में हुई हिंसा का शिकार हो गया है. मामा के घर पढ़ाई कर रहे शिवम की बहन की दो दिनों बाद शादी थी. उसकी हालत देखकर फिलहाल ये शादी कुछ महीनों के लिए टाल दी गई है. शिवम की स्थिति वैसे तो स्थिर है, लेकिन वह न कुछ बता पा रहा है और न कुछ बोल रहा है. उसकी आंखों से केवल आंसू बह रहे हैं.
News18 शिवम के मामा के घर पहुंचा और परिजनों से बात की. उसके चचेरे भाई मंथन जोशी और दोस्त यश भावसार ने बताया कि शिवम जुलूस में न शामिल हुआ, न तालाब चौक गया. वह रामनवमी पर जमीदार मोहल्ले में अपने घर के पास मंदिर में पूजा कर रहा था. इस दौरान उपद्रवियों ने बवाल मचा दिया. वहां गोलियां और पत्थर चलने लगे. एक पत्थर शिवम को लगा और उसकी हालत खराब हो गई. उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देख इंदौर रेफर कर दिया.
बता दें, शिवम की हालत स्थिर है. उसे वेंटिलेटर से हटा लिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिवम का इलाज सरकार कराएगी. शिवम धार जिले के निरसपुर का रहने वाला है और अपने मामा के घर खरगोन में पढ़ाई करता है. शिवम आईटीआई से कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रहा है. परिजनों ने बताया कि उसकी बहन की शादी 17 अप्रैल को होने वाली थी. ससुराल गुजरात में है. शादी की सारी तैयारियां हो गई हैं. कार्ड बंट चुके हैं. लेकिन, शिवम की हालत देख परिवार सदमे में हैं. इस वजह से अब शादी करीब दो महीने के लिए टाल दी गई है.
ये भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद, खरगोन से जुड़े तस्करों के तार
परिजनों ने बताया कि बहन की शादी से शिवम खुश था और उसी तैयारी में लगा हुआ था. उसने नए कपड़ों का ऑर्डर भी दे दिया था. रामनवमी के अगले दिन वह घर जाने वाला था, ताकि शादी की तैयारियों में हाट बंटा सके. शिवम की स्थिति को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रशासन को उसकी हालत पर नजर रखने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Communal Riot, Indore news. MP news
पंजाबी सिनेमा में राज करती हैं ये 5 एक्ट्रेस, हर एक फिल्म से करती हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ
Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिर्फ 1 साल की तैयारी, घर पर बनाया ऐसा स्टडी शेड्यूल
PHOTOS: इजाराइल में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे PM नेतन्याहू ने टेके घुटने... न्यायिक सुधार बिल पर लगाई रोक