कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं.
खरगोन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) खरगोन जिले के बड़वाह में सड़क किनारे के एक रेस्तरां की ओर जाते समय भीड़ के बीच जमीन पर गिर पड़े. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर फौरन उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें कोई चोट नहीं आई है. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. उसके बाद कांग्रेस ने सिंह के जमीन पर गिरने के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
वहीं बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की के कारण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसे हादसों का शिकार होना पड़ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ से घिरे सिंह उस वक्त जमीन पर गिर पड़े जब वे चाय काल के दौरान बड़वाह के पास सड़क किनारे के एक रेस्तरां में जा रहे थे.
सिंह अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं
घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं. हालांकि वे मध्यप्रदेश में वह पहली बार गिरे हैं और इसका कारण राज्य की खराब सड़कें भी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों से बेहतर हैं.
बीजेपी नेता बोले कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की के कारण गिरे
जयराम रमेश ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन डीसी से बेहतर नहीं, बल्कि हत्यारी सड़कें हैं. खराब सड़कों के कारण मैं राज्य में खुद तीन बार गिरते-गिरते बचा हूं. वहीं बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह के जमीन पर गिरने का वीडियो ट्वीट किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित धक्का-मुक्की के चलते सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जमीन पर गिर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Bhopal news, Digvijay singh, Madhya pradesh news
बैक पोज दे रही इस एक्ट्रेस को पहचाने? कार्तिक आर्यन की फिल्म में बिकिनी सीन से मचाया था हंगामा, इंटरनेट पर है जलवा
हिमाचल की ठंड में बिकनी पहने दिखी साउथ एक्ट्रेस, सर्दी में कराया गर्मी का अहसास, नहाते हुए शेयर की PICS
1 तलाकशुदा तो एक की हुई डेथ, लंबी है शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट, पहले की कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत