मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है (File Photo)
खरगोन. रविवार को मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र जामला गांव के पास हुआ जहां दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग घायल भी हो गये गये. सभी को जिला अस्पताल खरगोन लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष खत्री, खरगोन एसडीएम ओमनारायाण सिह बडकुल जिला अस्पताल पहुंच गये.
दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. एएसपी मनीष खत्री ने मीडिया को बताया कि मेनगांव थाने के जामला के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. घायलो का उपचार किया जा रहा. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाईक पर तीन-तीन लोग सवार थे. आमने सामने बाइक की भिड़ंत की बात बताई जा रही है. दुर्घटना कैसे हुई है अन्य कारणों की पुलिस जांच करेगी.
सड़क हादसे में के बाद सभी मृतकों के शव जिला अस्पताल पहुंच गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जायेंगे. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. मीठया मोहन और सुनील रमेश, दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Road accident
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट