MP: फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का कपास जलकर खाक

करीब एक घन्टे बाद फायर दमकल ने आग पर काबू पाया गया
आग लगने से करीब 2000 से 2500 क्विंटल से अधिक का कपास जलकर खाक हो गया. करीब एक घन्टे बाद फायर दमकल ने आग पर काबू पाया गया
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: February 15, 2018, 5:00 PM IST
मध्य प्रदेश में खरगोन स्थित कपास फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हो गया है. इस दौरान करीब ढाई सौ क्विंटल कपास का नुकसान बताया जा रहा है.
जिले के बिस्टान रोड स्थित सोनम जिनिग फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग से करीब सवा करोड़ का नुकसान हो गया. आग लगने से करीब 2000 से 2500 क्विंटल से अधिक का कपास जलकर खाक हो गया. करीब एक घन्टे बाद फायर दमकल ने आग पर काबू पाया गया.
आग पर काबू पाने के लिए नगर पालिका की दो दमकल सहित भीकनगांव कसरावद आसपास की करीब आधा दर्जन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण मोटर मे शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
फैक्ट्री संचालक राजेश महाजन ने न्यूज़18/ईटीवी को बताया की आग शर्ट-शर्किट से लगी है. आग में करीब एक से सवा करोड़ रूपये मूल्य का कपास और लाखों की मशीनें जली हैं. नुकसानी का पूरा आंकलन किया जा रहा है.
जिले के बिस्टान रोड स्थित सोनम जिनिग फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग से करीब सवा करोड़ का नुकसान हो गया. आग लगने से करीब 2000 से 2500 क्विंटल से अधिक का कपास जलकर खाक हो गया. करीब एक घन्टे बाद फायर दमकल ने आग पर काबू पाया गया.
आग पर काबू पाने के लिए नगर पालिका की दो दमकल सहित भीकनगांव कसरावद आसपास की करीब आधा दर्जन दमकलों से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण मोटर मे शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
फैक्ट्री संचालक राजेश महाजन ने न्यूज़18/ईटीवी को बताया की आग शर्ट-शर्किट से लगी है. आग में करीब एक से सवा करोड़ रूपये मूल्य का कपास और लाखों की मशीनें जली हैं. नुकसानी का पूरा आंकलन किया जा रहा है.