रुई से भरे ट्राले में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

आग लगने का कारण ट्राले का अगला टायर फूटना बताया जा रहा है.
आग लगने का कारण ट्राले का अगला टायर फूटना बताया जा रहा है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: January 10, 2018, 2:19 PM IST
मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के राजना गांव के पास रुई की गठानों से भरे ट्राले में भीषण आग लग गई, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर जान बचाई. आग लगने का कारण ट्राले का अगला टायर फूटना बताया जा रहा है.
दरअसल, बीती रात तडके साढे तीन- 4 बजे के बीच बड़वाह के काटकूट मार्ग पर ग्राम राजना के समीप गुजरात से मंडीदीप जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर झाड़ में जा घुसा. हालांकि कोई जनहानि नही हुई.
ट्राले का नम्बर MP09 AG 0652 बताया जा रहा है. ट्राला धार जिले का खलघाट का है. सूचना मिलते ही बड़वाह का फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन रूई की गठानो से भरा ट्राला धू-धू जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
आसपास के लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरा ट्राला जलकर ख़ाक हो गया.इसकी सूचना तुरंत नजदीक के थाना क्षेत्र में दी गई. घटना की जांच बलवाड़ा थाना क्षेत्र की काटकूट पुलिस चौकी ने शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती रात तडके साढे तीन- 4 बजे के बीच बड़वाह के काटकूट मार्ग पर ग्राम राजना के समीप गुजरात से मंडीदीप जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर झाड़ में जा घुसा. हालांकि कोई जनहानि नही हुई.
ट्राले का नम्बर MP09 AG 0652 बताया जा रहा है. ट्राला धार जिले का खलघाट का है. सूचना मिलते ही बड़वाह का फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन रूई की गठानो से भरा ट्राला धू-धू जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
आसपास के लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरा ट्राला जलकर ख़ाक हो गया.इसकी सूचना तुरंत नजदीक के थाना क्षेत्र में दी गई. घटना की जांच बलवाड़ा थाना क्षेत्र की काटकूट पुलिस चौकी ने शुरू कर दी है.