खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक उपद्रव में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रविवार को यह उपद्रव अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसकी पहले से ही तैयारी थी. असामाजिक तत्वों ने घर की छतों पर पेट्रोल बमों और पत्थरों का भारी इंतजाम कर रखा था. उनकी प्लानिंग थी कि जैसे ही श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी, वैसे ही उस पर हमला कर दिया जाएगा. प्लानिंग के मुताबिक, उन्होंने शोभायात्रा निकलते ही जबरदस्त पथराव कर दिया, 25 से ज्यादा दुकानों-मकानों में आग लगा दी.
पथराव के बाद एक ओर श्रीराम शोभायात्रा स्थगित कर दी गई, वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया. इस तनाव के माहौल के बीच एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली भी लगी थी. लेकिन, फिलहाल स्थिती पूरी तरह नियंत्रण में है. एसपी चौधरी पर गोली चलाने के मामले को सरकार ने पूरी तरह गंभीरता से लिया है. आईजी राकेश गुप्ता ने एसपी के घायल होने के बाद मोर्चा संभाल लिया है.
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- आईजी
News18 से खास बातचीत में आईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस उपद्रवियों को ढूंढ-ढूंढकर कार्रवाई करेगी. स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है. कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा. एसपी सिद्धार्थ चौधरी, टीआई बीएल मंडलोई सहित पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की पहली प्राथमिकता उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कठोर कार्रवाई करना है.
अधिकारियों ने तुरंत संभाला मोर्चा
गौरतलब है कि रविवार देर रात उपद्रवियों ने संजय नगर मोतीपुरा और आनंद नगर में घरों को आग लगाई और लूटपाट की. DIG तिलक सिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, SP सिद्धार्थ चौधरी, ADM एसएस मुजाल्दा ने मोर्चा संभाला और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की. जमींदार मोहल्ला के एक शख्स को गंभीर चोट आई थी. पथराव में 15 पुलिसकर्मी व 15 से ज्यादा लोग घायल हुए.
बता दें कि यहां पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शहर के कई इलाकों में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. हालांकि जानकारी मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया था. जानकारी के मुताबिक जुलूस पर उपद्रवियों ने पहले पथराव किया. इसके बाद वाहनों में आग लगा दी. तालाब चौक , मोहन टाकीज , तवड़ी मोहल्ले , विठ्ठल मंदिर सराफा बाजार इलाके में यह उपद्रव हुआ. इन क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बन गई थी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news