महेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित केनो सलालम प्रतियोगिता में खिलाड़ी विशाल और भूमि ने गोल्ड मेडल जीते हैं.
खरगोन. खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत केनो सलालम प्रतियोगिता चल रही है. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी पुरुष और महिला वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ियों ने ही गोल्ड मेडल जीता.
मध्यप्रदेश इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है. प्रदेश के 8 जिलों में खेलो इंडिया के तहत खेलों का आयोजन किया गया है. इसमें खरगोन के महेश्वर में दो दिवसीय सम्पन्न केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए गोल्ड जीते हैं. मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से खेल अकादमी के विशाल वर्मा ने बाजी मारते हुए 80.870 सेकेंड में 18 गेट पार कर गोल्ड अपने नाम किया.
महिला खिलाड़ियों ने भी लगातार दूसरे दिन जीता गोल्ड मेडल
कर्नाटक के क्रथिका एस को सिल्वर और वेमुला अच्युथ आंध्रप्रदेश ने 366.410 सेकेंड में कास्य पदक हासिल किया. महिला वर्ग में मध्यप्रदेश खेल अकादमी की खिलाड़ी भूमि बघेल ने 90.060 सेकंड में 18 गेट पार कर गोल्ड मेडल जीता. आंध्र प्रदेश की नगीडी ज्ञात्री को सिल्वर और महाराष्ट्र की जान्हवी रायकरवार को कांस्य पदक मिला है. गौरतलब है की प्रतियोगिता के पहले दिन भी पुरुष और महिला वर्ग में मध्यप्रदेश ने ही गोल्ड मेडल जीता था.
केनो सलालम में प्रदेश के खाते में आए 4 गोल्ड मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल केनो सलालम प्रतियोगिता में प्रदेश के खाते में चारों गोल्ड मैडल आना बड़ी कामयाबी है. खिलाड़ी विशाल और भूमि ने जीत का श्रेय अपने कोच और खेल अकादमी को दिया है. दोनों खिलाड़ियों का कहना था कि कड़ी मेहनत के बाद मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता मिली है. मध्यप्रदेश ने सभी चारों गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. गौरतलब है की प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में भोपाल की मानसी बाथम ने और पुरुष वर्ग में इंदौर के प्रद्युम्न सिंह राठौर ने गोल्ड मैडल जीता था. देश के 15 राज्यों के 32 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sports news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी