लाइसेंस होगा तो पुलिस और आबकारी विभाग घर में शराब पीने पर छापेमारी नहीं कर पाएंगे.
भोपाल. नए साल से पहले ही मध्यप्रदेश की सरकार ने सुराप्रेमियों को जाम से जाम टकराने का खुला ऑफर दिया है. आबकारी विभाग ने महज 500 रुपए में घर में शराब पार्टी का लाइसेंस लेने की सुविधा प्रदान की है. ठिठुरन भरे में मौसम में इस फरमान के आते ही राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए उमा भारती से कहा है कि सरकार आपको चुनौती दे रही है. जबकि संतों ने फैसले के खिलाफ बिगुल बजा दिया है.
मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग ने सोमवार को नई शराब नीति के तहत घर में शराब पीने के लिए ऑनलाइन लाइसेंस देने का प्रावधान किया है. इसके तहत लाइसेंस के लिए एफएल 5 का नया प्रकार जोड़ा गया है. इसमें प्रतिदिन के हिसाब से घर में पार्टी करने के लिए महज 500 रुपए की लाइसेंस फीस तय की गई है. यानी कि आप 500 रुपए चुकाकर घर में शराब पार्टी कर सकते हैं. लाइसेंस मिल जाने पर न तो पुलिस और न ही आबकारी विभाग आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. बता दें, अभी एक व्यक्ति सिर्फ 4 शराब बोतल रख सकता है. अब पार्टी के लिए वह इससे अधिक शराब रख सकेगा.
यह भी पढ़ें : कोविड में माता-पिता की मौत के बाद 10 वीं की टॉपर बनीं, घर की नीलामी पर बैंक अड़ें तो सीरम के पूनावाला ने चुकाया कर्ज
बर्थ डे पार्टी हो या बारात, सबके लिए मिलेगा लाइसेंस
शादी और बारात, जन्मदिन, मैरिज एनीवर्सिरी के लिए मैरिज गार्डन या कम्युनिटी हाल में पार्टी के लिए 5000 रुपए और होटल में 10000 रुपए की फीस देकर पार्टी के लिए लाइसेंस हासिल किया जा सकता है. इसके लिए एक 8 कॉलम का फार्म भरना होगा.
कांग्रेस ने उमाभारती पर साधा निशाना
आबकारी विभाग के इस निर्णय पर कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट में लिखा- उमा दीदी, क्या सरकार आपकी नशाबंदी को चुनौती दे रही है? आप कलारी बंद कराना चाहती हैं और सरकार 500 रुपए में लाइसेंस देकर घर पर ही शराब पार्टी करा रही है. बतो दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार शराबबंदी के लिए सरकार पर दबाव बना रही हैं. उन्होंने 17 जनवरी से आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को नशे में धकेलने में जुटी हुई है. संस्कृति बचाओ मंच ने भी इसका विरोध किया है. संत अवधेश पुरी महाराज का कहना कि घरों में रहने वाली माता-बहनों पर इस ऐलान से बुरा प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : कथा कराओ, चुनाव जीतो: जनता को रिझाने मंत्री और विधायक बन रहे यजमान, बड़े कथाकारों की डिमांड बढ़ी
बीजेपी का पलटवार: कांग्रेसी खुले में हुड़दंग न करें, इसलिए आया नया आदेश
बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेसियों के बाहर सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर लगाम लगेगी. वहीं, घर में शराब पार्टी के लिए लाइसेंस देने की पॉलिसी का भाजपा ने खुला समर्थन किया हैं. भाजपा का कहना कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग एक जगह एकत्रित न हो, इसलिए हाउस शराब पार्टी लाइसेंस दिया गया हैं.
.
Tags: Liquor Ban, Liquor business, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news live, Madhya Pradesh News Updates, Madhya pradesh Police, मध्य प्रदेश, शराब माफिया, शिवराज सिंह चौहान