नक्सली मुठभेड़ के बाद डीजीपी वी के सिंह ने माना था कि मध्यप्रदेश में नक्सली अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. बालाघाट, मंडला के बाद डिंडोरी की तरफ भी नक्सलियों के तीन दलम सक्रिय हो गए हैं
मंडला पुलिस ने आज प्रेम सिंह नाम के एक नक्सली को गिरफ़्तार किया है. वो नक्सली संगठन संगम के लिए काम करता. नक्सली संगठनों को रसद-पानी पहुंचाते का जिम्मा इसका था.
मंडला पुलिस के हाथ आज एक नक्सली लगा. ज़िले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रेम सिंह नाम के नक्सली को पकड़ा. ये पंडरी टिकरा का रहने वाला है और नक्सली संगठन संगम का सदस्य है.
पुलिस को इसके इलाके में मौजूद होने की ख़बर मुख़बिर से मिली थी. उसके आधार पर पुलिस ने जब इलाके की तलाशी शुरू की तो मंगली और पंडी टिकरा के बीच ये जंगल में घूमता मिला. पुलिस ने फौरन उसे गिरफ़्तार कर लिया. प्रेम सिंह, नक्सली गिरोह (विस्तार दलम) में राशन, सब्जी और अन्य सामान पहुंचाने का काम करता था.
बालाघाट में हुई थी मुठभेड़
दो दिन पहले 10 जुलाई को बालाघाट मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लांजी थाना के देवरबेली चौकी क्षेत्र के पुजारी टोला इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल था. मुठभेड़ में 3 अन्य नक्सली मौके से भाग निकले थे.
डीजीपी ने कहा था
नक्सली मुठभेड़ के बाद डीजीपी वी के सिंह ने माना था कि मध्यप्रदेश में नक्सली अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. बालाघाट, मंडला के बाद डिंडोरी की तरफ भी नक्सलियों के तीन दलम सक्रिय हो गए हैं. इन जिलों में सक्रियता बढ़ाने की जिम्मेदारी एरिया कमेटी के सदस्यों को दी गई है. बालाघाट में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का बदला लेने की तैयारी की खुफिया सूचना के बाद पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-MP में नक्सली बढ़ा रहे अपनी ताकत, ले सकते हैं बदला : डीजीपी
पुलिस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो मारे गए, 3 फरार
.
Tags: Madhya pradesh news, Naxal, Naxal attack, Naxal Movement in India, Naxal search operation, Police
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध