मंडला. मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत सिंगारपुर में पानी पूरी खाने से कोहराम मच गया. यहां शनिवार-रविवार रात फूड पॉइजनिंग के चलते करीब करीब 150 लोगों की तबीयत खराब हो गई है. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और जवान सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. करीब 70 से 80 मरीजों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया. बाकी 15 से 20 लोगों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों में भी बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही मरीजों की हालत का पता चला वैसे ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत अस्पताल पुहंचे. आस-पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और मरीजों का इलाज शुरू किया. मंडला कलेक्टर, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह और स्थानीय विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले भी मरीजों से मिलने मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यहां स्थितियों का जायजा लिया.
हाट बाजार में हुई घटना
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सिंगारपुर में शनिवार को हाट बाजार लगा हुआ था. आस पास के गांव से लोग रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने वहां एक दुकान से पानी पूरी खा ली. इस वजह से उन्हें देर रात उल्टियां होने लगीं. शुरुआत में उन्हें मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन जब संख्या बढ़ने लगी तो उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.
ग्रामीणों ने कही ये बात
इस मसले पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि उन्होंने सिंगारपुर बाजार में पानी पूरी खाई थी. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों की तबीयत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी. उसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया और एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से मरीजों को चिकित्सालय लाया गया और तुरन्त इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने ग्रामीणों की हालत बिगड़ने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया है. उनका कहना है कि ज्यादातर लोगों को हल्का इंफेक्शन है, जबकि एक-दो बच्चों को गंभीर इंफेक्शन नजर आ रहा है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mandla news, Mp news