इस अजगर ने हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया
रिपोर्ट- आलेख तिवारी
मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर तहसील के निवारी ग्राम में एक किसान के खेत में 10 फीट का अजगर निकल आया. अजगर को देख किसान और आस-पास में मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. इनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना किसान ने सर्प मित्र को दी. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर का एक घंटे की कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
दरअसल, इन दिनों धान की फसल पककर तैयार है जिसे काटने के लिए किसान खेतों में हैं. ऐसा ही मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत निवारी में चल रहा था. जहां किसान गोलू ठाकुर अपने खेत में लगी धान की फसल की कटाई हार्वेस्टर से करा रहे थे. तभी धान काट रहे चालक को खेतो में कुछ सरसराहट सी सुनाई और दिखाई दी. जिसके बाद चालक नीचे उतरे और उन्होंने पास जाकर देखा तो डर से सहम गए और भागते हुए किसान गोलू ठाकूर के पास गए. उन्होंने बताया कि खेत में बहुत ही ज्यादा मोटा सर्प है, जो उनके हार्वेस्टर के नीचे है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे किसान ने देखा तो करीब 10 फीट का अजगर था, जो खेत में फसलों के बीच धूप सेक रहा था.
अचानक ही यह अजगर हार्वेस्टर से चल रही कटाई के बीच आ गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत ही नैनपुर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ लाला को दी व वन विभाग को सूचित करते हुए रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
किसान गोलू ठाकुर बताते हैं कि वे अपने खेत में हार्वेस्टर से कटाई करवा रहे थे. हार्वेस्टर के ड्राइवर ने उन्हें बताया कि कुछ यहां सरक रहा है. जिसे दूर से देखने पर सर्प जैसा लग रहा था. पास जाकर देखने पर पता चला की यह अजगर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mandla news, Python, Python Viral Video
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड