फोटो : न्यूज 18 राजस्थान।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश के मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. निवास विधानसभा सीट भाजपा का ऐसा गढ़ रहा है जहां अन्य दलों के लिए सेंध लगाना मुश्किल होगा. इस बार निवास में मध्य प्रदेश भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो कांग्रेस पिछले एक दशक से यहां जीतने का सपना देख रही है. अभी यहां बीजेपी का कब्जा है और रामप्यारे कुलस्ते यहां से विधायक है.
निवास विधानसभा क्षेत्र में कुलस्ते परिवार का प्रभाव रहा है. यहां पर 1 लाख 69 हजार 661 मतदाता है. पिछले तीन चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने ही जीत दर्ज की है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर 1998 में जीत मिली थी. साल 2013 के चुनाव में राम प्यारे कुलस्ते ने कांग्रेस के परिराम पंड्रों को करीब 10 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. निवास में इस बार चुनावी सरगर्मी तेज है. यह सीट भाजपा का गढ़ होने के बावजूद इस बार बीजेपी के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं है.
निवास विधानसभा सीट को लेकर जहां कांग्रेस जीत के दावे कर रही है तो भाजपा बस जीत की उम्मीद लगा रही है. प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी के सदस्य विजय सर्वटे ने उम्मीद जताते हुए कहा कि चौथी बार भी भाजपा की जीत होनी चाहिए, लेकिन इस बार मुकाबला थोड़ा मुश्किल है. इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि भाजपा को कहीं ने कहीं अपनी विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं पर विश्वास की कमी दिख रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले पन्द्रह वर्षों में यहां के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य विधायक नहीं करवा पाए. प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा ऐसा कुछ नहीं है जो जनता के मन को एक बार फिर आकर्षित कर सकें.
यह भी पढ़ें- आचार संहिता के बीच संबित पात्रा ने कांग्रेस के खिलाफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, FIR के आदेश
इस सीट पर इस बार कांग्रेस जीत का दम भर रही है, हालांकि जीत के लिहाज से कांग्रेस की राह भी आसान नहीं है. यहां से कांग्रेस को कभी अच्छा नेतृत्व नहीं मिल पाया. क्षेत्र में कई मूलभूत समस्याएं है, जिन्हें लेकर कांग्रेस ने कभी विपक्ष की भूमिका ही नहीं निभाई. यही वजह है कि कांग्रेस के पदाधिकारी निवास से अच्छे नेतृत्व का इंतजार कर रहे हैं और जीत का भी. जिला कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम सूर्यवंशी ने कहा कि इस बार निवास पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जिसे टिकट देंगे उसे निवास की जनता जीत दिलाएगी.
ऐसे में यह सीट भाजपा के लिए तो प्रतिष्ठा और कांग्रेस के लिए एक जीत का सपना बनी हुई है. अब देखना यह होगा की क्या इस सीट को जीतकर कांग्रेस पिछले 15 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी या फिर एक बार कुलस्ते परिवार को यहां की जनता सत्ता सौंपेगी.
यह भी पढ़ें- रोड नहीं तो वोट नहीं, 300 भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस गांव में न तो गरीबी है और न ही बेरोजगारी
.
Tags: BJP, Congress, Madhya pradesh news, Mandla news
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड