होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मंडला कलेक्टर की fb पोस्ट पर क्यों खड़ा हुआ विवाद! जानिए ये है मामला

मंडला कलेक्टर की fb पोस्ट पर क्यों खड़ा हुआ विवाद! जानिए ये है मामला

केंद्र सरकार ने मंडला कलेक्टर की  रिपोर्ट मांगी

केंद्र सरकार ने मंडला कलेक्टर की रिपोर्ट मांगी

कलेक्टर ने कहा मैंने सोशल मीडिया (social media) पर इसलिए लिखा था क्योंकि फिल्म देखने की इच्छा थी. एसिड अटैक सर्वाइवर (A ...अधिक पढ़ें

मंडला कलेक्टर (Collector) जगदीश जटिया (jagdish jatia)अपनी एक फेसबुक पोस्ट की वजह से विवाद में पड़ गए. कलेक्टर ने अपनी फेसबुक (facebook) वॉल पर फिल्म छपाक (chhapak)के समर्थन में एक पोस्ट डाली.और बात CAA और NRC तक पहुंच गयी. बस फिर विवाद तो होना ही था.

मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने अपनी फेसबुक (facebook) वॉल पर लिखा "तुम चाहे जितनी घृणा करो...हम देखेंगे छपाक. इस पोस्ट पर कई कमेंट आए.इन्हीं में से एक प्रियांश राकेश साहू नामक फेसबुक यूजर ने कलेक्टर से पूछा आप इनका विरोध क्यों नहीं कर रहे.कलेक्टर ने पूछा किसका विरोध करें ? प्रियांश राकेश साहू ने लिखा JNU के लोग CAA / NRC का विरोध कर रहे है. कुछ अभिनेता भी उनका समर्थन कर रहे है. ABVP के लोग भी घायल हुए है उनका कोई समर्थन नहीं कर रहा.

टीवी पर हमने देखा...
इस कमेंट के जवाब में कलेक्टर ने लिखा "मुझे अपने विवेक का इस्तेमाल करना आता है. मैं खुद भी CAA / NRC का सपोर्ट नहीं करता. मारपीट भी टीवी पर देखी ही है". बस कलेक्टर जगदीश जटिया का इतना लिखना था कि विवाद खड़ा हो गया. हालांकि बात बढ़ती देख उन्होंने अपनी पोस्ट हटा ली और कुछ देर बाद अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया है.

फिल्म देखने की इच्छा
कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया पहले तो मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हुए. जब तैयार हुए तो CAA / NRC की जानकारी से इंकार कर दिया. कलेक्टर ने कहा मैंने सोशल मीडिया पर इसलिए लिखा था क्योंकि फिल्म देखने की इच्छा थी. एसिड अटैक सर्वाइवर किस तरीके से सरवाइव कर रहे हैं, उनकी जिंदगी को किस तरीके से फिल्माया गया, यह देखने की इच्छा थी.इसके अलावा कोई विशेष बात नहीं थी. सरकार ने उसे टैक्स फ्री किया है इसलिए मैं उसको देखना चाहूंगा. CAA और NRC के बारे में की गई पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे CAA / NRC के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़े-CM कमलनाथ ने मोदी सरकार से पूछा-अभी CAA की क्या ज़रूरत आ पड़ी थी?

MP PSC में आपत्तिजनक सवाल : किस पर गिरेगी गाज! जांच का निर्देश

Tags: CAA, Chhapaak, Mandla news, NRC

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें