होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मंडला के इस गांव में कदम-कदम पर हैं अजगर, इन्हें देखने लोगों की उमड़ती है भीड़

मंडला के इस गांव में कदम-कदम पर हैं अजगर, इन्हें देखने लोगों की उमड़ती है भीड़

मंडला में है अजगरों की बस्ती 'अजगर दादर'

मंडला में है अजगरों की बस्ती 'अजगर दादर'

एक जगह इतनी संख्या में मौजूद अजगरों (Python) को देखने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. लोग ...अधिक पढ़ें

मंडला. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले में अजगरों (Python) का आशियाना है. यहां वो खुले माहौल में अपनी मस्तानी चाल में इधर-उधर घूमते-फिरते हैं. वैसे तो कहीं एक अजगर या सांप निकल जाए तो भय से लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं, लेकिन मंडला में इन अजगरों के आशियाने को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

दरअसल मंडला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ककैया गांव में सात एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्थान की गहराई 40 फीट है, जो पूरी तरह से खोखली है. यहां जमीन से निकलकर अजगर धूप सेकने आते हैं. यह इलाका अजगरों का अड्डा है. ये यहां जमीन के नीचे गुफाओं और चट्टानों के बीच रहते हैं और बिलों के जरिए बाहर निकलते हैं. एक जगह इतनी संख्या में मौजूद अजगरों को देखने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार यहां इतने बड़े अजगर भी देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा.

अजगर-python
धूप सेकने आते हैं अजगर


1926 में इस इलाके में आई थी बाढ़ 

संबंधित मामले में पार्क अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 1926 में इस इलाके में जबरजस्त बाढ़ आई थी, जिसकी वजह से ये इलाका पूरा खोखला हो गया था. बाद में जमीन के नीचे कई जीव-जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया. धीरे-धीरे अजगरों की संख्या यहां बढ़ने लगी, जिसके बाद लोगों ने इस जगह को अजगर दादर का नाम दे दिया. यहां चूहे, गिलहरी और खरगोश भी रहते हैं, जिनका शिकार कर अजगर अपना पेट भरते हैं. यहां अजगरों के बिलों के साथ-साथ कई छोटे-छोटे और भी बिल हैं, जिन्हें देखकर माना जाता है कि यहां चूहे भी बड़ी संख्या में हैं. इस वजह से अजगरों को खाने के लिए कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ती होगी.

ये भी पढ़ें: लड़के की पिटाई का Video Viral होने के बाद एक्‍शन में कमलनाथ, दिए जांच के आदेश

व्यापमं घोटाला: STF ने 3 MBBS डॉक्टर्स पर दर्ज की FIR, ये है मामला

Tags: Madhya pradesh news, Mandla news, Snake

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें