मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पानी की भारी किल्लत है. कई गांव के लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं. जिले में एक गांव ऐसा है जहां पानी नहीं होने की वजह से दूसरे गांव के लोग इस गांव में अपनी लड़कियों की शादी नहीं कर रहे हैं. जिन लड़कियों की शादी यहां हो गई है, वे खुद को छला हुआ महसूस कर रही हैं.
जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हृदय नगर ग्राम पंचायत के बकौरा गांव में पानी की किल्लत से एक नई समस्या पैदा हो गई है. यहां पानी की ऐसी किल्लत है कि इस गांव में कोई अपनी लड़की की शादी करने को तैयार नहीं है, जिसके चलते गांव के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे बैठे हैं.
झारखंड की रहने वाली माधुरी की शादी इसी गांव में हुई है. माधुरी बताती हैं कि धोखे से उसकी शादी कर यहां लाया गया. शादी के बाद पता चला कि गांव में पानी की इतनी बड़ी समस्या है.
पूरा गांव आश्रित है एक ही हेंडपंप पर
गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक हैंडपंप है, जिस पर पूरा गांव आश्रित है. गांव में एक तालाब भी था जो अब सूख गया है. पूरे गांव के लोग मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं, लेकिन गांव की महिलाओं का सारा दिन पानी भरने में बीत जाता है. प्रशासन हमेशा की तरह जल्दी पानी मुहैया कराने का भरोसा दिला रहा है.
इस गांव में लड़कों की शादी के लिए तो कई लोग आए, लेकिन सबने कहा कि उनकी बेटी यहां प्यासी मर जाएगी. पूरे गांव में पानी का विकट संकट है. बारिश के मौसम को छोड़ दें तो सालभर यहां पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.
.
Tags: Madhya pradesh news, Mandla news, Water Crisis, मंडला, मध्य प्रदेश
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी