सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ठगी करते हुए दोनों आरोपी युवक
मंडला. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंडला (Mandla) जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में एक नए तरीके से ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है. दो युवकों ने खुद को विदेशी नागरिक (Foreigner) बता कर एक कपड़ा व्यापारी (Cloth merchant) से 20 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.
पूरा मामला
नैनपुर विकासखंड में एक कपड़ा व्यापारी सतेंद्र गजाली को दूसरों की मदद करना भारी पड़ गया. बुधवारी बाजार में स्थित निवास गारमेंट नामक एक कपड़े की दुकान में दो अंजान युवक पहुंचे. दोनों युवक खुद को इजराइल (Israel) का नागरिक (Citizen) बताते हुए इंडियन करेंसी (Indian currency) समझ में न आने की बात दुकानदार से कही.
इस दौरान दुकानदार ने उन युवकों की मदद करते हुए दुकान में रखे हुए अलग-अलग इंडियन करेंसी दिखाए और समझाए. इसके बाद दोनों युवकों ने मौके का फायदा उठाकर दुकानदार की आखों में धूल झोंकते हुए करीब 20 हजार रुपए पार कर निकल गए.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ठग
घटना के बाद दुकानदार ने जब व्यापारी को रुपए देने के लिए नोटों की गड्डी निकाली तो उसमें करीब 20 हजार रुपए कम थे, जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को चेक किया तो उसके होश ही उड़ गए.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- खाद की कालाबाजारी पर कमलनाथ सरकार सख्त, हरदा में हुआ ये एक्शन
ये भी पढ़ें:- इंदौर को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, 24 घंटे चालू रहेंगे शहर के ट्रैफिक सिग्नल
.
Tags: Crime report, Forgery, Loot, Madhya pradesh news, Mandla news
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे राज कपूर और राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव ही बन गए 'विलेन', और फिर जो हुआ....
औरों से जरा हटके हैं जडेजा की पत्नी रिवाबा, भारतीय परिधान में ढाती हैं गजब का कहर
रवींद्र जडेजा की MLA पत्नी रिवाबा के पास 1 करोड़ के तो गहने ही हैं, आलीशान घर अलग, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे