होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मंडल: कांग्रेस में घमासान, मरावी को टिकट के विरोध में महिला नेताओं का इस्तीफा

मंडल: कांग्रेस में घमासान, मरावी को टिकट के विरोध में महिला नेताओं का इस्तीफा

मंडला में विरोध

मंडला में विरोध

कांग्रेस पार्टी ने इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए कमल मरावी को मंडला लोकसभा से टिकट देकर बड़ा ...अधिक पढ़ें

    मंडला में कांग्रेस में विरोध औऱ बगावत के सुर उठना शुरू हो गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने कमल मरावी को प्रत्याशी बनाया है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस की दो ब्लॉक अध्यक्षों सहित चार महिला सरपंचों ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली.

    कमल मरावी को मंडला से टिकट देने के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. स्थानीय नेता उनका विरोध कर रहे हैं. विरोध इतना बढ़ गया कि बात इस्तीफे तक जा पहुंची है. पार्टी की दो महिला नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमा देवी और गाड़ासरई ब्लॉक अध्यक्ष जयंती मार्को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चली गयी हैं. कुछ दिन पहले महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष रूपा उरैती सहित सभी महिला ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    ये भी पढ़ें -ई टेंडरिंग घोटाला : 3 आरोपी गिरफ़्तार, बैंगलुरू से हुई थी टेंडर में टैम्परिंग!

    बीजेपी ने मंडला से फिर फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है. कुलस्ते ने कमल मरावी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाये जाने पर हैरानी जाहिर की है. साथ ही बीजेपी को आदिवासियों का हितैषी बताते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

    ये भी पढ़ें -"डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं”

    मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते पांच बार सांसद रह चुके हैं. वो अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान की मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसबार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए कमल मरावी को मंडला लोकसभा से टिकट देकर बड़ा दांव खेला है.

    ये भी पढ़ें-ई-टेंडरिंग घोटाला: शिवराज सरकार में मंत्री रहे ये तीन नेता जांच के घेरे में!

    Tags: BJP, Congeress, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2019, Madhya pradesh news, Mandla S12p14, Senior congress leader

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें