होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /नर्मदा परिक्रमा पर नन्ही श्रुति, खूबी यह कि तोतली जबान से करती है नर्मदा का गुणगान, सबमें भरती है जोश

नर्मदा परिक्रमा पर नन्ही श्रुति, खूबी यह कि तोतली जबान से करती है नर्मदा का गुणगान, सबमें भरती है जोश

Spiritual Interest: महाराष्ट्र डुलिया के रहनेवाले भीम सिंह राजपूत के घर जन्मी श्रुति (6) का झुकाव अभी से ही अध्यात्म की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आलेख तिवारी

मंडला. नर्मदा नदी लोगों की अटूट आस्था का केंद्र है. वेद पुराणों के अनुसार, पुण्य मां नर्मदा की परिक्रमा का विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए हर साल लाखों श्रद्धालु नर्मदा मां की परिक्रमा करते हैं और तरह-तरह से परिक्रमा करते हुए मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. लेकिन इन दिनों नर्मदा परिक्रमा पर निकली 6 वर्षीय नन्ही श्रुति का जोश और जुनून अपने आप में अद्भुत है. अपनी तोतली जबान से नर्मदा भजन गाते हुए श्रुति सभी लोगों में जोश भर देती है.

महाराष्ट्र डुलिया के रहनेवाले भीम सिंह राजपूत के घर जन्मी श्रुति (6) का झुकाव अभी से ही अध्यात्म की देखने को मिल रहा है. श्रुति की मौसी श्रद्धा वाडिले ने बताया कि पंडर में विठ्ठल रुको यात्रा करते रहते हैं. जहां राहुल दादा व अन्य नर्मदा भक्तों से मां नर्मदा की परिक्रमा और इसके अद्भुत अनुभवों के बारे में सुना तो इच्छा हुई कि क्यों न हम भी परिक्रमा करें और मां नर्मदा का आशिर्वाद प्राप्त करें. हम जैसे ही मां नर्मदा परिक्रमा के लिए निकलने लगे तो श्रुति भी नर्मदा परिक्रमा करने की जिद करने लगी, हम सभी लोगों ने बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी और परिक्रमा में साथ चल पड़ी.

श्रुति की तोतली जबान में नर्मदा गान

हमने ओंकारेश्वर से परिक्रमा आरंभ की. इस यात्रा को अब लगभग ढाई माह हो गए. हम प्रतिदिन 30 से 35 किमी यात्रा करते हैं. यह बच्ची भी साथ रोज इतनी दूर हमारे साथ चलती है. यात्रा के दौरान श्रुति चहलकदमी करते हुए सबसे आगे रहती है. साथ ही अपनी तोतली जबान में नर्मदा भजन जोर-जोर से गाकर हम सभी में जोश भर देती है.

बिना थके आगे बढ़ रही श्रुति

यात्रा के दौरान अन्य परिक्रमा करनेवाले जरा विश्राम को रुक जाएं तो श्रुति उन सभी को आगे चलने को कहती है. बढ़ते रहो और स्वयं भी बिना थके चलती रहती है. बीच-बीच में बालपन वाली मस्तियां भी करतीं है, जिससे परिक्रमा करनेवालों का अच्छा मनोरंजन भी हो जाता है. श्रुति की मां वैशाली भीमसिंह राजपूत ने कहा कि हमने 9 अक्टूबर से परिक्रमा शुरू की थी. हमारे साथ बिटिया श्रुति मेरी बहन श्रद्धा, ननद योगिता और पड़ोसी भाई पूरी श्रद्धा के साथ नर्मदा माता की परिक्रमा कर रहे हैं.

Tags: Mandla news, Narmada River, Spirituality

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें