होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Mandla News: स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पर निवास में भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानें वजह

Mandla News: स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पर निवास में भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानें वजह

No Entry: निवास के एसडीएम ने आदेश जारी किया है कि स्कूल लगने और छुट्टी होने के एक घंटे पहले से नगर के अंदर भारी वाहनों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आलेख तिवारी

मंडला. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़नेवाली सड़क एनएच 12ए रूट डायवर्ट किया गया है. दरअसल, मंडला और जबलपुर के बीच बबैहा पुल जर्जर होने के बाद भारी वाहनों के लिए यह फैसला किया गया है. इसके बाद निवास से बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरने लगे हैं. चूंकि निवास से जबलपुर रोड पर भारी यातायात को लेकर आमलोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. नतीजतन दुर्घटनाओं की अशंका बढ़ गई थी.

साथ ही मुख्य मार्ग पर कई स्कूल हैं. इसी मुख्यमार्ग से छात्रावास में रहनेवाले बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं. बहुत से बच्चे स्कूल जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. अचानक नगर में भारी वाहनों के आवागमन से किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है. जिसके चलते स्थानीय लोगों की मांग थी कि नगर में स्कूल के समय पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए.

अब प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के समय में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई भी वाहन नो एंट्री समय पर नगर में प्रवेश करता हैं तो उसे जुर्माना देना होगा. जानकारी के अनुसार निवास एसडीएम ने आदेश जारी किया है कि स्कूल लगने और छुट्टी होने के एक घंटे पहले से नगर के अंदर भारी वाहनों को दाखिल न होने दिया जाए. नगर परिषद निवास से होकर निवास जबलपुर मार्ग और निवास मंडला मार्ग के बाहरी छोर पर जांच नाका बनाया जाए, ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित कर सके और स्कूल के समय में भारी वाहनों को नगर के बाहर ही रोक दिया जाए.

आज निवास पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया है और शाम को स्कूल की छुट्टी के समय पर भारी वाहनों को नगर में प्रवेश करने से रोक दिया. बावजूद जो वाहन बिना रुके ही नो एंट्री भारी वाहन में प्रवेश कर गए उनको जुर्माने का सबक मिला व चालान काटकर पुलिस ने समझाइश देते हुए छोड़ा.

Tags: Mandla news, Mp news, Road Accidents

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें