होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: मंडला जिले में 200 से ज्यादा सामुदायिक Toilet बने शो पीस, 2 साल से लटका है ताला

MP: मंडला जिले में 200 से ज्यादा सामुदायिक Toilet बने शो पीस, 2 साल से लटका है ताला

Mandla News: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को जिले के अधिकारी पलीता लगा रहे है.

Mandla News: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को जिले के अधिकारी पलीता लगा रहे है.

Mandla News: इन शौचालय का निर्माण साल 2019 और 2020 में कराया गया था. निर्माण के साल दो बीतने के बाद आज तक इसका कोई उपयो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आलेख तिवारी

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के ग्राम पंचायतों में और हाइवे पर आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक स्वच्छता परिसर महज एक शो पीस बनकर रह गए है. यह शौचालय पिछले दो सालों से बनकर तैयार है, लेकिन आज तक इसका कोई उपयोग नहीं हुआ है. लाखों की लागत से बना यह शौचालय पिछले दो सालों से बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. लंबे समय से इसमें ताला लटके होने से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने जाने वाले लोग व राहगीर भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लंबे समय से ताला बंद होने के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल, ग्राम पंचायतों, मेला, और कस्बों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में 3 लाख 43 हजार रुपए खर्च कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है, लेकिन यहां निर्माण पूर्ण होने के बाद भी इन स्वच्छता परिसरों में ताले लटके हुए हैं. जिसके कारण सैकडों लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है. मंडला जिले में करीब 200 से ज्यादा सामुदायिक स्वच्छता परिसर पिछले दो साल पहले बनाकर तैयार हुए है, लेकिन इनमें से ज्यादातर में ताले लटके हुए हैं.

शौचालय बनाया पर पानी नहीं?
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को जिले के अधिकारी पलीता लगा रहे है. हर ग्राम पंचायत निर्मल रहे, जगह-जगह गंदगी ना रहे, इसके लिए सामुदायिक स्वच्छा परिसर बनाये गये. इसका मकसद यही था कि गांव में लगने वाले हाट बाजार, और गुजरने वाले राहगीर और सार्वजनिक कामो में आए हुए लोगों को खुले में कही ना जाना पड़े. इसके लिए इन शौचालयों का निर्माण कार्य करवाया गया था. अधिकारियों ने इनको दो साल पहले बना तो दिया है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा है. जहां यह शौचालय बनाए गए है. वहां पानी का कोई साधन नहीं है. जिसके चलते इनका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है.

खंडहर में हो रहे तब्दील
इन शौचालय का निर्माण साल 2019 और 2020 में कराया गया था. निर्माण के साल दो बीतने के बाद आज तक इसका कोई उपयोग नहीं हुआ है. आलम ये है कि ये शौचालय बिना उपयोग हुए ही खंडहर में तब्दील हो रहे है. जिसकी जिम्मेदार अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है.

Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Mandla news, Mp news, MP tourism, Toilet

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें